अमरावती संभाग के ५ जिलो के लिए वाशिम मे अनाज-औषधी निरीक्षण लॅब
कार्य मे गती लाने के मंत्री डॉ. शिंगणे के निर्देश
अकोला, जनता को उत्कृष्ठ दर्जे के प्रमाणित अनाज पदार्थ एवं औषधी मिलने के लिए अन्न व औषध प्रशासन विभाग की आधुनिक लॅब अहम रोल निभाती है। इस प्रकार की आधुनिक प्रयोगशाला मुंबई, औरंगाबाद व नागपूर मे कार्यरत है।ऐसी ही प्रयोगशाला राज्य के अन्य भागो मे शुरू करने का सरकार का नियोजन है।जिसके मद्देनजर अमरावती, यवतमाल, अकोला, बुलडाणा व वाशिम इन पाच जिलो के लिए वाशिम मे अन्न व औषध निरीक्षण प्रयोगशाला निर्माण की जा रही है। इस प्रयोगाशाला के निर्माण कार्य को गती से पुरा करे तथा प्रयोगशाला के पदनिर्मिती प्रस्ताव तात्काल भेजे,ऐसे निर्देश राज्य के अन्न व औषध प्रशासन मंत्री डॉ राजेंद्रजी शिंगणे ने दिया। डॉ. शिंगणे यह सोमवार को अकोला जिले के दौरे पर थे। इसवक्त उन्होंने मूर्तिजापूर मे अन्न व औषध प्रशासन विभाग के कार्य का जाएजा लिया। इसवक्त अमरावती संभाग के सह आयुक्त (अन्न) सुरेश अण्णापुरे, सह आयुक्त अशोक बरडे, सहा. आयुक्त घरोटे, सहा. आयुक्त (औषधे) विनय सुलोचने, सागर तेरकर, हेमंत मेटकर, अन्न सुरक्षा अधिकारी प्रभाकर काले आदी उपस्थित थे। डॉ. शिंगणे ने कहा की, राज्य मे अवैध गुटखा, प्रतिबंधात्मक अन्न पदार्थ बिक्री पर रोकथाम लगाने के प्रयास सरकार कर रही है। अमरावती संभाग मे अवैध गुटखा बिक्री होने पर उसपर तात्काल कार्रवाई करें।आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की, म्युकर मायकोसिस बिमारी कोविड मरीजो की संख्या कम होने से कम हो रहे है। इस बिमारी पर दवाईयां महंगी है। उनका रेशनिंग आवश्यक है। म्युकर मायकोसिस के उपर अँटी फंगल दवाईयोें की कमतरता ना हो । यह दवाईयां सरकारी अस्पताल द्वारा मरीजो को दी जा रही है। निजी अस्पतालों मे भी उपलब्ध करके दी गई है। अन्न व औषध प्रशासन विभाग के रिक्त पद भरने के लिए सरकार स्तरपर प्रयास शुरू है। इसके लिए सरकार सकारात्मक है। जल्द ही रिक्त पदो की भरती ली जाएगी। तथा दुध, अन्न पदार्थ जांच किए जाए। मिलावट की मात्रा निदर्शन मे आनेपर जांच की क्षमता बढाए। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अन्न पदार्थ बिव्रेâताओं ने स्वच्छता का पालन करें। खुले पर अन्न पदार्थ की बिक्री ना की जाए। इसपर संभाग द्वारा मुहिम चलाकर अन्न पदार्थ की जांच की जाए।कही भी अन्न पदार्थ से अनुचित घटना ना घटे इसकी और ध्यान देने के निर्देश डॉ शिंगणे ने दिए।
0 Comments