Header Ads Widget

इनरव्हील क्लब क्वीन्स की कार्यकारणी गठित अध्यक्षा बनी सौ.अग्रवाल एवं सचिव डॉ. चावला

इनरव्हील क्लब क्वीन्स की कार्यकारणी गठित 
अध्यक्षा बनी सौ.अग्रवाल एवं सचिव डॉ. चावला
अकोला-- सामाजिक एवं सेवाभावी कार्यों में सदा सक्रिय रहे महिलाओं के इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला क्वीन्स की वर्ष 2021-22 की कार्यकारणी गठित की गयी. इनरव्होल क्वीन की नयी अध्यक्ष के रूप में सौ.अनुराधा अग्रवाल कामकाज संभालेगी.वह निवर्तमान अध्यक्षा सौ. जागृती लोढिया से अध्यक्षपद का पदभार स्वीकारेंगी.नूतन कार्यकारणी क्लब के नूतन सचिव के रूप में डॉ. स्नेह चावला एवं कोषाध्यक्ष के रूप में सौ. एकता अग्रवाल पदभार संभालेंगी. इस  नूतन कार्यकारिणी मे उपाध्यक्ष के रूप में तेजल मेहता, आयपीपी जागृती लोढिया,आयएसओ दिपाली जस्मतिया,सीसी के रूप में फातिमा हिरानी कामकाज संभालेंगी.कार्यकारी सदस्य के रूप मे अंशीका कटारिया,अनुजा गोयनका,सोनल संकलेचा,नीलू बंसल,कीर्ती ततीया,शिल्पा गोयनका आदीं को समिल्लित किया है.नूतन कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह दि. 2 जुलाई को सू.10 बजे स्थानीय हॉटेल रणजित में करोना संकट को देखते हुए सादगीपूर्ण एवं सामाजिक अंतर को निभाते शासन के निर्देशानुसार आयोजित किया हैं.इस समारोह मे प्रमुख अतिथी के रूप में एड. शिवांगी ठाकरे उपस्थित रहेगी. 
‌आयपीडीसी वैजयंती पाठक एव पिडीसी वीणा वाघेला आदीं मान्यवरो की उपस्थिती मे आयोजित इस समारोह मे निमंत्रित महिला पदाधिकारियों ने उपस्थित रहने का आह्वान नूतन अध्यक्षा अनुराधा अग्रवाल ने किया.

Post a Comment

0 Comments

close