Header Ads Widget

तालुका प्रशासन द्वारा वाडेगांव में समीक्षा

तालुका प्रशासन द्वारा वाडेगांव में समीक्षा
वाडेगांव:-वाडेगांव में १० जून को तालुका प्रशासन द्वारा यहां कोविड की स्तिथि की समीक्षा की गई।समीक्षा में प्रारंभ में ग्रामपंचायत कार्यालय का दौरा करते हुए उपविभागीय अधिकारी पूरी,तहसीलदार मुकुंदे,गटविकास अधिकारी शिक्रे आदि अधिकारी उपसरपंच सुनील घाटोळ,माजी जिल्हा परिषद सदस्य प्रकाश कंडाररकर,माजी उपसरपंच बळीराम घाटोळ,राजकुमार अवचार एवं ग्रामपंचायत सदस्य सचिन धनोकर,सुनील मानकर,शेख सलीम,इन्होंने कोविड प्रसंग में नागरिकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए कोविड को लेकर उपायों को लागू करने के निर्देश दिए गए साथ ही घर से बाहर जाते समय मास्क का उपयोग करने की चुनौती दी गई साथ गांव के ४५ से ज़्यादा उम्र वाले दुकानदारों को कोविड का टीका लगाए और ४५ उम्र से कम उम्र वाले दुकानदार हर दस दिनों में कोविड की जांच करवाए और जांच का प्रमाण पत्र अपने पास रखे की वे कोविड संक्रमित नहीं हैं।नहीं तो दुकान सील कर दी जाएंगी।उसी तरह संबंधित अधिकारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा कर जानकारी ली साथ ही जिला परिषद स्कूल में कोविड निरीक्षण केंद्र के साथ ही विलय (मर्जर) कक्ष का दौरा किया इस समय मंडल अधिकारी तलाठी साथ ही ग्रामपंचायत कर्मचारी मौजूद थे।
सचिव की लापरवाही की शिकायत!!
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य सचिन धनोकर ने संबंधित सचिव के तबादले को लेकर संबंधित अधिकारी को मौखिक शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि सचिव अक्सर गैर हाजिर होता है और गांव में जन जागरूकता की और सचिव का ध्यान नहीं।।।"*(सचिन धनोकर,ग्रामपंचय सदस्य, वाडेगांव)

Post a Comment

0 Comments

close