Header Ads Widget

राजस्थानी समाज के महिलावर्ग का वटसावित्री पूजन उत्सव संपन्न

राजस्थानी समाज के महिलावर्ग का वटसावित्री पूजन उत्सव संपन्न 
अकोला-- ज्येष्ठ मास की प्रथम अमावस को  राजस्थानी समाज की महिलाओ  सुहाग का प्रतीक माने जानेवाला वट सावित्री पूजन का उत्सव गुरुवार को स्थानीय राणी सती धाम मे बडे भक्तिभाव से संपन्न हुवा. राजस्थानी समाज का यह उत्सव ज्येष्ठ मास की प्रथम अमावस के पर्वपर मनाया जाता है. इस उत्सव मे सुहागन महिलाये बड के पेड को धागा बांधकर एव ऊस प्रदक्षिणा कर भक्तिभाव से पूजन कर पती के लंबी उम्र की कामना की जाती है. सत्यवान एव सावित्री इस पती-पत्नी के अमर प्रेम का प्रतीक माने जानेवाला यह उत्सव राजस्थानी समाज की महीलाये ज्येष्ठ मास के अमावस को मनाती आ रही है.इस वर्ष भी स्थानी राणी सती धाम मे सुबह राजस्थानी समाज की महिलांवर्ग ने अपनी उपस्थिती दर्ज कर परिसर के बड के पेड का पूजन कर पेड को धागो से पिरोकर  प्रदक्षिणा ली.एव पती के दिर्घ आयुष्य की कामना की. इस पर्वपर स्थानीय राणी सती धाम व्यवस्थापन ने परिसर सुशोभित कर महिलाओ के पूजन की व्यवस्था की.राणी सती धाम के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद बाचूका के नियंत्रण मे महिलाओ का यह उत्सव बडे  भक्तिभाव से संपन्न हुवा. इस उत्सव मे कविता अग्रवाल,सविता अग्रवाल,मंजुश्री झुंजूनवाला,शोभा केडिया,चंदा तिवारी,निर्मला पंडित,शीतल अग्रवाल, संगीता अग्रवाल,वर्षा केजरीवाल ,संगीता केजरीवाल, स्मिता केजरीवाल,गायत्री अग्रवाल,उमा शर्मा,मीना कागलीवाल, कल्पना कागलीवाल,अनिता मुरारका, ममता अग्रवाल,रश्मी अग्रवाल,सुरभी लोहिया,मालती साहू आदींने सहभाग लिया.व्यवस्थापन राणी सती धाम के नवीन झुंजूनवाला,प्रमोद झुंजूनवाला,लक्ष्मीकांत पाडिया, संजय अग्रवाल मनपा, सोहन अग्रवाल आदीं ने किया.

Post a Comment

0 Comments

close