Header Ads Widget

कोविड टीकाकरण के लिए महिलाओं को प्राथमिकता दें- मीनाक्षीताई तायडे

कोविड टीकाकरण के लिए महिलाओं को प्राथमिकता दें- मीनाक्षीताई तायडे
अकोला- रिपब्लिकन सेना पार्टी अकोला की महीला आघाडी जिला अध्यक्ष  मीनाक्षीताई तायडे ने मांग की है कि महाराष्ट्र और अकोला जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण के लिए महिलाओं को पहली प्राथमिकता दी जाए। क्यूकि महिलाओं को टीकाकरण के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ता है और मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ती है, इसलिए एक अलग कतार चाहिए जहां कहीं भी टीकाकरण उपलब्ध हो वहां महिलाओं के लिए स्थापित किया जाना चाहिए। एक बयान में, रिपब्लिकन सेना पार्टी अकोला की महिला आघाडी जिला अध्यक्ष मीनाक्षीताई तायडे ने मांग की कि इन महिलाओं को पहली प्राथमिकता दी जाए और पीने का पानी उपलब्ध कराया जाए और वृद्ध महिलाओं के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाए।

Post a Comment

0 Comments

close