Header Ads Widget

अकोला में मिला दो मुंह का मांडूल जाती का सांप

अकोला में मिला दो मुंह का मांडूल जाती का सांप

अकोला-मलकापुर के सनसिटी में कुछ  युवा क्रिकेट खेल रहे थे उन्हें अचानक  दो मुंह वाला मांडूल जाती का साफ दिखाई दिया। उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल खदान पुलिस स्टेशन को दी जिसके बाद खदान पुलिस स्टेशन के प्रभारी पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके ने  पुलिस कर्मियों को तत्काल घटनास्थल पर रवाना किया

जिसमें सदाशिव मार्गे, कपिल राठोड़, राजेश वानखेडे धीरज वानखेड़े को घटनास्थल पर पहुंचने की आदेश  मिलते ही वे तत्काल वहां पहुंचे। पुलिस कर्मचारियों द्वारा इस सांप को वन विभाग के  हवाले किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

close