Header Ads Widget

पातुर के जांभ में महिला ने की आत्महत्या...!

पातुर के जांभ में महिला ने की आत्महत्या...! 
अकोला-जिले के पातुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम जांभ में आज एक महिला का आत्महत्या करने का मामला सामने आया है । पातुर तहसील के चान्नी पोलीस स्टेशन अंतर्गत आने वाले ग्राम आलेगाव में आज एक महिला का  आत्महत्या करने मामला सामने आया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला का पति जेल में सजा काट रहा है । मिली जानकारी के अनुसार गांव मे चर्चा है के महिला के घर वालो का कहना है की महिला मेंटल डिसऑर्डर होने की चर्चा गाव में है।तो कुछ का मानना है के महिला पूरी तरहा तंदरुस्त थी। एसी चर्चा गाव वाले कर रहे।महिला ने आत्महत्या क्यो की इससे पर्दा पोलीस जांच के बाद ही उठेंगा।  आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

close