Header Ads Widget

कोविड १९ की स्थिती पर जिला टास्क फोस की बैठक संपन्न..! हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रनिहाय सुविधा तैयारी का नियोजन

कोविड १९ की स्थिती पर जिला टास्क फोस की  बैठक संपन्न
हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रनिहाय सुविधा तैयारी का  नियोजन
अकोला, - जिले मे  कोविड १९ संक्रमण की  स्थिती नियंत्रण मे आ गई है। फिरभी r संभाव्य तिसरी लहर का  अनुमान दर्शाा गया है। उसके अनुरूप हर जिले मे  प्राथमिक स्वास्थ्य वेंâद्र अंतर्गत  कोविड इलाज की  सुविधा तथा अन्य अनुषंगिक  सेवाओं के लिए स्वास्थ्य सुविधा की तैयारी का नियोजन सुविधाओं की तैयारी का नियोजन किया जाए,ऐसे निर्देश   जिल्हाधिकारी जितेंद्र पापळकर ने संबंधीत विभाग को दिए। जिला  टास्क फोर्स समिती की बैठक का  आयोजन जिल्हाधिकारी इनके कक्ष मे किया गया था। इसवक्त जिला परिषद के  मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटीयार,जिल्हा शल्य चिकित्सक डॉ. राजकुमार चव्हाण,  शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालयाच्या अधिष्ठाता डॉ. मिनाक्षी गजभिये, जिल्हा आरोग्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले,  डॉ. श्यामसुंदर शिरसाम, डॉ. आंभोरे, डॉ. मुकुंद अष्टपुत्रे, निवासी उपजिल्हाधिकारी संजय खडसे आदी उपस्थित थे। जिले मे  कोरोना बाधितों की संख्या दिनोदिन घट रही है। जिससे चलते इस समयावधी मे  टिकाकरण मुहिम मे तेजी लाने के दृष्टीकोण से नियोजन किया गया। उसके लिए हर  नगरपालिकास्तर पर  चार नए टिकाकरण केंद्र शुरू किए जाए। हर स्वास्थ्य वेंâद्र अंतर्गत टिकाकरण की गती व नागरीकों का  प्रतिसाद मिले इसके लिए  प्रोत्साहन योजना घोषित करें। उसके के लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला परिषद विभागो ने  सुयोग्य प्रस्ताव तैयार करें।कोविड के चलते निर्माण किए गए  ऑक्सिजन यंत्रों की देखरेख सुव्यवस्थित रखे,जिससे आपदा के समय उसका उपयोग किया जा सके। आवश्यकता अनुसार सिलिंडर मे ऑक्सिजन भरकर   आवश्यकता होंगी वहां पर भेजते आना चाहिए इसके लिए आवश्यक तकनीक सुविधाएं निर्माण की जाए।साथ ही   सुपर स्पेशालीटी हॉस्पिटलम मे  उपलब्ध की जानेवाली सुविधाओं का भी जाएजा इसवक्त लिया गया। संभाव्य तिसरी लहर के अनुमान पर जिले मे  कोविड केअर सेंटर व कोविड अस्पताल का नियोजन किया जाए।  ऐसे भी  निर्देश जिल्हाधिकारी पापलकर ने इसवक्त दिए।

Post a Comment

0 Comments

close