डॉक्टर्स दिनपर कल आयएमए मे रक्तदान शिबिर
अकोला..विश्व डॉक्टर्स दिनपर स्थानीय आयएमए शाखा की ओरसे भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया है.आयएमए,रोटरी क्लब ऑफ अकोला ईस्ट एव रोटरी क्लब अकोला मेन के सहयोग से
आज गुरुवार दि.1 जुलै को सू. 9 से दोप. 1 बजे तक स्थानीय सिव्हिल लाईन परिसर के आयएएम सभागृह मे वैद्यकीय वर्ग का यह रक्तदान शिबिर आयोजित किया हैं.करोना संकट मे समाज मे खून की किल्लत महसुस हो रही हैं.इसलिये यह अभिनव उपक्रम आयोजित किया हैं.रक्त संकलन की जिम्मेदारी अकोला ब्लड बँक करेंगी. डॉक्टर्स दिनपर आयोजित इस एकदिवसीय रक्तदान शिबिर मे आयएमए के सभी सदस्य एव नागरिक वर्ग ने सम्मिलीत होकर सामाजिक दायित्व को निभाने का आवाहन स्थानीय शाखा अध्यक्ष डॉ. महेंद्र काले, सचिव डॉ.तेजस वाघेला,डॉ.अमोल केळकर, कोषाध्यक्ष डॉ.रणजित देशमुख,रोटरी ईस्ट के चंद्रप्रकाश लढ्ढा,अशोक पंड्या,जॉर्ज जॉन, भारती शेंडे,डॉ.जे. डी.वाघेला,विजय जानी,रोटरी मेन की डॉ.आशा निकते,राजीव बजाज आदीं ने किया.
0 Comments