सनदी लेखापाल शाखा का आयकरपर वेबिनार संपन्न
अकोला--दि इन्स्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटंट ऑफ इंडिया की अकोला,अहमदनगर व जळगाव शाखा की ओरसे एव डायरेक्टर टॅक्स कमिटी दिल्ली के सहयोग से आयकर के विविध विषयपर ऑनलाईन व्याख्यान संपन्न हुवा.असो.के अकोला शाखाध्यक्ष सीए केयुर देढिया ने करोना काल मे राष्ट्रीय स्तर के वक्ताओ का मार्गदर्शन सनदी लेखापालो को इस माध्यम से उपलब्ध किया.दि. 20 जून को सापोषण का प्लॅनिंग एव हिन्दू अविभाजित व्यक्ती इस विषयपर सीए इन्स्टिट्यूट के पूर्व अध्यक्ष अहमदाबाद के सीए सुनील तलाठी ने व्याख्यान दिया.कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी सीए चंद्रशेखर चितळे पुणे,अध्यक्ष डायरेक्टर टॅक्स कमिटी आयसीएआय नवी दिल्ली उपस्थित थे. दि.19 जून को टॅक्सेशन ऑफ चॅरिटेबल ट्रस्ट, रजिस्ट्रेशन ऑफ ट्रस्ट सेक्शन अंतर्गत मिलनेवाली जानकारी पार सीए गिरीश आहुजा,दिल्ली ने मार्गदर्शन किया. इस सत्र मे मुख्य अतिथी के रूप में रिजनल कौन्सिल उपाध्यक्षा सीए दृष्टी देसाई मुंबई उपस्थित थी.दि. 25 जून को नया टीडीएस एव प्रावधान इस विषयपर सीए प्राची पारेख मुंबई ने मार्गदर्शन किया. दि. 26 जून को असेसमेंट,अपील एव रि-असेसमेंट पर ऍड. सौरभ सोपारकर, अहमदाबाद तथा सीए नवीन खारिवाल बेंगलोर ने मार्गदर्शन किया.असो.के अकोला शाखाध्यक्ष सीए केयुर देढिया,अहमदनगर शाखा अध्यक्ष सीए संदीप देसरडा तथा जलगाव शाखाध्यक्ष सीए प्रशांत अग्रवाल समेत अकोला शाखा उपाध्यक्ष सीए हिरेन जोगी, सचिव सीए जलज बाहेती, कोषाध्यक्ष सीए दीपक अग्रवाल एव कार्यकारणी सदस्य सीए गौरीशंकर मंत्री ने इस व्याख्यान हेतू परिश्रम लिया. ऐसी जानकारी जनसंपर्क समिती के अध्यक्ष सीए रमेश चौधरी ने दी.
0 Comments