वाडेगांव में एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त....!
दो पहिया वाहन द्वारा मरीज़ को इलाज को लेजाया गया
वाडेगांव: बालापुर तालुका के वाडेगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एम्बुलेंस वाडेगांव से २० वर्षीय मरीज़ को इलाज के लिए लेजा रही थी। खीरपुरी से बर्लिंगा के दरमियान खेत से सडक को पार कर रहे हिरण के बीच में आने के कारण एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह घटना गुरुवार रात १० बजे के आसपास घटी। प्राप्त जानकारी अनुसार एंबुलेंस में मरीज तथा डॉक्टर उपस्थित थे। महिला मरीज़ को एम्बुलेंस से बाहर निकाला और वहा मौजूद दो पहिया वाहन द्वारा आगे के इलाज के लिए भेजा गया।वाहन में सवार चालक,डॉक्टर व मरीज़ ने सुरक्षित होने के बाद राहत की सांस ली।इसके बाद एम्बुलेंस को दुरस्ती के लिए रात में ही अकोला भेजा गया।
0 Comments