सौ. पटेकर बनी सेना महिला उपशहर संघटीका
अकोला...क्षत्रिय मराठा फाउंडेशन के माध्यम से जिले मे उत्कृष्ट समाजकार्य एव शिवकार्य चलानेवाली सौ . राखीताई पटेकर की शिवसेना अकोला पुर्व उपशहर महिला संघटिका पद पर नियुक्ती की गयी.
हाल ही मे संपन्न कार्यक्रम मे शिवसेना जिल्हा संपर्क संद्यटिका सौ वैशालीताई घोरपडे की अगुवाई मे शिवसेना जिला महिला संद्यटिका सौ.देवश्रीताई ठाकरे के हाथो सौ. पटेकर को नियुक्तिपत्र प्रदान कर उनका गौरव किया गया.सेना में महिला संघटन को गती देने एव बालासाहेब ठाकरे के अस्सी प्रतिशत समाजकारण एव बीस प्रतिशत राजनीती के विचार हर घर पहुचाने हेतू मान्यवर महिला नेतावर्ग के मार्गदर्शन मे अनेक व्यापक उपक्रम साकार करने की मंशा सौ. पटेकर ने व्यक्त कर अपनी नियुक्तीपर सभी का आभार माना. इस अवसरपर शिवसेना महिला विभाग की बहुसंख्य महिलाये उपस्थित थी.सौ. पटेकर की नियुक्ती का सभी तरफ स्वागत किया जा रहा हैं.
0 Comments