Header Ads Widget

ग्रामीण एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र में समता फाउंडेशन का लोकोपयोगी कार्य प्रशंसनीय

ग्रामीण एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र में समता फाउंडेशन का लोकोपयोगी कार्य प्रशंसनीय
रिसोड (वाशिम) - राज्य के ग्रामीण एवं आदिवासी  बहुल क्षेत्र में  अपने मानविय सेवा कार्य से समूचे राज्य को प्रभावित करने वाले समता फाउंडेशन ने अपने सेवा कार्य के नए आयाम स्थापित किए .हाल ही में करोना महामारी से पीड़ित जरूरतमंद को वैक्सीन मिले इस हेतु राज्य में  समता फाउंडेशन ने व्यापक लसीकरण मोहीम शुरू कर अपने अनूठे सेवा का परिचय एक बार फिर दिया है.समता फाऊंडेशन ने पर्यावरण,जलसंधारण, लोक शिक्षण एवं स्वास्थ्य, सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं बेरोजगारी के लिए पालघर से लेकर आदिवासी बहुल क्षेत्र में अनूठा कार्य कर अपने अनूठे सेवा का परिचय दिया है.अपने स्वनिधी से समता फाउंडेशन ने व्यापक ता से स्वच्छ एवं सुंदर रिसोड का नारा देकर नगर निकाय के सहयोग से परिसर में स्वच्छता एवं पर्यावरण को संतुलित रखने हेतु डंपिंग ग्राउंड को स्वच्छ कर वहां पर नर्सरी की फुलवारी सजाई गई है. फाऊंडेशन ने रिसोड परिसर में कृषि क्षेत्र में नई क्रांति कर शिरपुर पैटर्न की तर्ज पर सुंदर बांध का निर्माण कर अपने अनूठे सेवा का परिचय दिया है.
लोकसेवा यही उद्देश्य को अपना लक्ष्य बनाकर समता फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एव कार्य महर्षी पुरुषोत्तम अग्रवाल के मार्गदर्शन में फाउंडेशन के विश्वस्त मधुसूदन अग्रवाल, व्यवस्थापकीय विश्वस्त रिचा अग्रवाल, विश्वस्त रवि अग्रवाल,स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा उपक्रम प्रमुख तानाजी गोंड, कैदी पुनर्वसन का कार्य कर रहे दीपक लोया, शिक्षा उपक्रम प्रमुख प्रियंका घूले, कंप्यूटर एवं संगीत उपक्रम प्रमुख अनन्या अग्रवाल समेत हजारों स्वयंसेवक एवं कार्यकर्ता राज्य भर में जनसेवा से समता फाउंडेशन के सेवा कार्य को सीच रहे हैं

Post a Comment

0 Comments

close