स्टुडिओ थर्टी मे उत्साहपूर्ण मनाया गया योगदिन
अकोला.. महिला एव पुरुष वर्ग के स्वास्थ के प्रति अनेक राष्ट्रीय उपक्रम साकार कर अपना सामाजिक दायित्व निभानेवाली श्रद्धा अग्रवाल के स्थानीय सिंधी कॅम्प स्थित स्टुडिओ थर्टी फिटनेस एंड स्पा संस्था मे उत्साहपूर्वक आंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. सूबह सामूहिक ध्यान से इस योग दिन उत्सव का प्रारंभ हूवा.इस के पश्चात महेंद्र खेतान ने सहभागी महिला पुरुष वर्ग को योगा का प्रशिक्षण दिया.योग जीवन मे स्वास्थ के लिये अत्यंत आवश्यक होकर आज के इस करोना संकट मे सभी ने नित्य योग कर अपने स्वास्थ के प्रति जिम्मेदार होने का आवाहन जिम की संचालिका सौ.संध्या अग्रवाल ने कर योग दिन की शुभेच्छा प्रदान की.इस योग उत्सव मे अंत मे आभार संतोष अग्रवाल ने माने.
इस अवसर पर सुभाष बन्सल, कौशल भाटिया,विजय छावछरिया,गोटे साहेब, दिलीप खंडेलवाल, परेश हिंडोच्या,महेंद्र शाह,सुभाष लड्ढा, दिनेश मंडोरा,आर्यन गावंडे,अग्रवाल,सौ निर्मला बन्सल,, ज्योती बजाज,शिला खेतान,जयश्री राठोड, हरीश खियानी,अरुणबाबू अग्रवाल, जीवनराव देशमुख,सुरेशजी माहेश्र्वरी, तुषार मंत्री, जयकुमार अग्रवाल,निती अग्रवाल,सरिता अग्रवाल,डॉ. विकास चित्तलवाल आदी उपस्थित थे.उत्सव की सफलता हेतू जिम के कर्मचारी रवि नेवारे, रोहिणी बावनताडे, निलेश धरोकार, संकेत मुंडे आदी ने मेहनत की.
0 Comments