दुकानदार एवं व्यवसायी अपना टिकाकरण कराए, जिलाधिकारी की अपील
अकोला-सरकार मार्गदर्शक सुचना अनुसार जिले मे संचारबंदी की शिथीलता दी गई है। जिसके चलते अहम स्थान एवं बाजार मे गर्दी बढने का निर्देशान मे आ रहा है। ऐसी परिस्थिती मे कोरोना संक्रमण का प्रादुर्भाव कम करने के लिए टिकाकरण मुहिम सफल रूप से चलाना आवश्यक है। जिले के दुकानदार एवं व्यापारीयों ने प्राथमिकता से टिकाकरण करने की अपील जिल्हाधिकारी जितेंद्र पापलकर ने की है। जिल्हाधिकारी इनके कक्ष मे कोविड संदर्भ मे जाएजा बैठक मे वह बोल रहे थे। इसवक्त महानगरपालिका आयुक्त निमा अरोरा, निवासी उपजिल्हाधिकारी संजय खडसे, बाल व माता संगोपन अधिकारी डॉ. आलोक चौधरी, जिल्हा परिषद के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. आर. पी. पाटील, महानगरपालिका के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अस्मिता पाठक आदि उपस्थित थे। संचारबंदी मे छुड देने से बाजार मे गदीa हो रही है। ऐसे समय मे ४५ वर्ष के उपर के हर दुकानदार, बिव्रेâता, फेरीवाले व व्यापारीयों ने प्राथमिकता से टिकाकरण करें। तथा सरकार द्वारा १८ से ४४ उमर के नागरीकों के लिए दि. २१ जून से टिकाकरण का आरंभ होने जा रहा है। जिसके चलते टिकाकरण वेंâद्रोपर गर्दी होने की संभावना को देखते हुए जिनका टिका नही हुआ ऐसे लोगो ने दि. २० जुन के पहले टिकारण करने की अपील जिल्हाधिकारी ने की है।
0 Comments