Header Ads Widget

लावारिस वाहनों की साढ़े चार लाख रुपये में नीलामी

लावारिस वाहनों की साढ़े चार लाख रुपये में नीलामी 
भुसावल- तहसील से जब्त 110 लावारिस वाहनों की बुधवार सुबह शहर के आरपीडी रोड स्थित पुराने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय परिसर में नीलामी की गयी. इस मौके पर सबसे अधिक बोली लगाने वाले 4 लाख 22 हजार 500 रुपये की कानूनी प्रक्रिया की समाप्ति पर क्षतिग्रस्त वाहनों का कब्जा दिया गया. उपाधीक्षक कार्यालय में हुई नीलामी में पुलिस ने बुधवार को बाजारपेठ, शहर, तालुका और नसीराबाद पुलिस थानों से करीब 110 लावारिस वाहनों की नीलामी की. शहर व विभाग में लावारिस वाहन मिलने के बाद वाहनों को जब्त कर लिया गया. टूट-फूट के कारण कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इनकी नीलामी कर दी गई. निकामी के वक़्त पुलिस उपाधीक्षक सोमनाथ वाघचौरे, शहर निरीक्षक बाबासाहेब थोम्बे, बाजारपेठ के दिलीप भागवत, तालुका के रामकृष्ण कुंभार, नसीराबाद के इंस्पेक्टर गणेश चव्हाण मौजूद रहे.

Post a Comment

0 Comments

close