Header Ads Widget

मुकरमायसीस पर रोटरी मिडटाउन का ऑनलाइन व्याख्यान संपन्न

मुकरमायसीस पर रोटरी मिडटाउन का ऑनलाइन व्याख्यान संपन्न 
अकोला ..रचनात्मक एवं सेवाभावी लोक कार्य में सदा सक्रिय रोटरी क्लब ऑफ अकोला मिडटाऊन की ओर से करोना संकट में निर्माण हुए मुकरमायसीस पर ऑनलाइन व्याख्यान संपन्न हुआ. इस बीमारी के बारे में अनेक तर्क वितर्क समाज में व्याप्त हैं, जिसका निराकरण करना अत्यावश्यक हैं. इस उद्देश्य से यह उपक्रम संपन्न हुआ.इस ऑनलाइन  व्याख्यान में वक्ता के रूप में उपस्थित आयएमए के पदाधिकारी डॉ.पराग डोईफोडे ने करोना से जन्मा मुकरमायसीस पर प्रकाश डाला. उन्होंने अपने व्याख्यान में यह रोग कैसे उत्पन्न होता हैं.कौन से उपाय करने चाहिए आदि की जानकारी देकर इस रोग के प्रतिबंध हेतु सभी ने प्रयास करने का आह्वान उन्होंने इस अवसर पर किया. मिड टाऊन के अध्यक्ष प्रकाश सारडा की अध्यक्षता में एवं सचिव संदेश रांदड, आदित्य मोहता की उपस्थिति में वक्ता परिचय डॉ गिरीश राठी ने दिया. इन्वोकेशन अमित वीरा ने तथा आभार विनोद लोहिया ने माने. इस ऑनलाइन व्याख्यान में डॉ.राम हेडा, डॉ. सत्यन मंत्री, अभिषेक बगड़िया,आरती किबे, विष्णु खंडेलवाल, राजेश अग्रवाल, प्रकाश लोहिया, राम ठक्कर, आबिद चीनी, रवि जोशी ,वैभव शाह,दिवेश शाह,अतुल राठी, डॉ. रेखा राठी,विनय बाचुका समेत बहुसंख्य  पदाधिकारी  एव महिला पुरुष नागरिक उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close