Header Ads Widget

जातीय सलोखा सप्ताह का अकोला पुलिस दल द्वारा आयोजन....कल भव्य रक्तदान शिविर, विभीन्न सामाजिक उपक्रम

जातीय सलोखा सप्ताह का अकोला पुलिस दल द्वारा आयोजन
कल भव्य रक्तदान शिविर, विभीन्न सामाजिक उपक्रम
अकोला-अकोला पुलिस दल द्वारा विभीन्न उपक्रमो का आयोजन किया जाता है। उसमे से आज  दि.१४.०६.२०२१ को पुलिस  अधीक्षक जी. श्रीधर की संकल्पना से  'जातीय सलोखा सप्ताह' इस उपक्रम का आरंभ किया गया है। जातीय सलोखा बढे, सभी धर्म की शिक्षा सबतक पहुंचे जिससे जातिय फसाद नही होंगे एवं दहशतवाद को अभय नही मिलेंगा। तथा   सामाजिक दृष्टिकोण बढे इस हेतू से  रक्तादान शिबीर, चित्रकला स्पर्धा, युवकों के लिए  रोजगार मेला, वृक्षारोपण ऐसे विभीन्न उपक्रम  दि. १४/०६/२०२१ से २६/०६/२०२१ राजर्षी छत्रपती शाहू महाराज जयंती तक उपक्रम  अकोला शहर के हर पुलिस स्टेशन स्तर पर चलाए जायेंगे। इन उपक्रमों मे जातीय सलोखा इस विषयपर विभीन्न उपक्रम चलाए जायेंगे।पुलिस  लॉन अकोला मे इन कार्यक्रमों का आरंभ हुआ। यहापर  राष्ट्रवंदन हुई  अपर पोलीस अधीक्षिका मोनिका राउत अकोला के हाथो ‘जातीय सलोखा' इस कार्यक्रम का  उद्घाटन किया गया। जातीय सलोखा सप्ताह मे सभी धर्म की शिक्षा एक ही और  राष्ट्रीय एकत्मता इस विषयपर ओपन चित्रकला स्पर्धा आयोजीत की गई है। इस विषयपर दि. २४/०६/२०२१ तक  अकोला शहर के पुलिस  स्टेशन के गोपनीय विभागो मे जमा करना है। तथा   वृक्षारोपण व संर्वधण किया जाएगा।  दि.१५/०६/२०२१ को  रक्तदान शिबीर पोलीस मुख्यालय, अकोला मे आयोजीत की गई है। जिसमे ज्यादा से ज्यादा  अकोला शहर के सभी जात धर्म के युवाओं ने  रक्तादान शिविर मे  रक्तदान करके अपना उत्स्फुर्त सहभाग दर्ज कराने की अपील  अपर पोलीस अधिक्षीका मोनिका राउत ने की है। इस कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथी के रूप मे  डॉ. प्रदिप अवचार, पत्रकार संघटना के  अध्यक्ष  शौकत अली मिर साहब, मुफ्ती ए बरार मौलाना अब्दुल रशिद साहब, उपविभागीय पोलीस अधिकारी शहर विभाग, अकोला सचिन कदम यह थे। 
इस कार्यक्रम मे   डॉ. प्रदिप अवचार, प्रध्यापक मोहन खडसे, शेख हसन कादरी इन्होंने  जातीय सलोखा समय की जरूरत है इस विषयपर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के  अध्यक्ष  अपर पोलीस अधीक्षीका  मोनिका राउत ने अपना  अध्यक्षिय भाषण किया। कार्यक्रम के अंतिम मे  सद्भावना प्रतिज्ञा लेकर व वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम का  संचालन दहशतवाद विरोधी कक्ष के  निलेश गाडगे ने तथा , प्रस्तावना शहर यातायात शामा पो.नि. गजानन शेलके, आभार प्रदर्शन पो. नि. विलास पाटील  दहशतवाद विरोधी कक्ष,अकोला ने किया।
  श्रीमती मोनिका राउत, अपर पोलीस अधीक्षीक अकोला,  सचिन कदम पुलिस उपअधीक्षक अकोला तथा अकोला शहर के सभी थानेदार , शांतता समीती सदस्य, शहर के प्रतीष्टीत महिला व पुरुष इनकी उपस्थीती थी। यह कार्यक्रम का कोरोना के चलते योग्य वह खबरदारी लेकर  विलास पाटील पुलिस निरिक्षक दहशतवाद विरोधी का, अकोला व राखीव पोलीस निरीक्षक  श्रीधर गुलसुंदरे के नियोजन मे संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments

close