Header Ads Widget

ग्राम विकास अधिकारी को ना बदलने की मांग,मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ग्राम विकास अधिकारी को ना बदलने की मांग,मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
संवादाता:-सोहेल खान पठान
सरपंच मेजर मंगेश तायडे,वाडेगांव 
वाडेगांव:-बालापुर तालुका में वाडेगांव के सरपंच मेजर मंगेश तायडे के साथ सदस्यों ने गुरुवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को स्थानांतरित नहीं करने की मांग की हैं।
           वाडेगांव ग्रामपंचायत कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी गजानन दिवरे एक कुशल और सरकार के नियमों के अधीन हैं।मगर कुछ राजनीतिक दलों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की हैं।ऐसी भ्रामक शिकायतों को तत्काल खारिज किया जाए और कर्तव्यपरायण ग्राम विकास अधिकारी दिवरे का तबादला ग्राम पंचायत वाडेगांव के अलावा कहीं और न हो ताकि गांव का बुनियादी विकास और नागरिकों का काम रुके नहीं.इस तरह ज्ञापन द्वारा मांग की गई हैं जिस पर सरपंच मेजर मंगेश तायडे और १०अन्य ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments

close