आँटो चालक मोहम्मद हनिफ ने दीया अपनी ईमानदारी का परिचय, लौटाया महिला का पर्स
अकोला- ऑटो में अपने आभूषन भरी पर्स छोड़ने के बाद एक ऑटो चालक ने अपनी ईमानदारी का सबूत दिया है। अकोला शहर के चौक-चौक में तैनात रहने वाले शहर यातायात शाखा के पुलिसकर्मी आम जनता तथा नागरिकों की सड़क पर गुम हुए मोबाइल पॉकेट आदि दस्तावेज मिलने के बाद परिश्रम करके संबंधित व्यक्ति की तलाश करके उन्हें लौटाने के कार्य आए दिन करते रहते हैं। अकोला शहर मे बड़ी संख्या में दौड़ने वाले ऑटो चालक भी अपनी ईमानदारी का सबूत दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले शहर यातायात शाखा द्वारा पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके द्वारा शहर यातायात शाखा के कार्यालय में शहर में दौड़ने वाले ऑटो चालकों की मीटिंग लेकर उन्हें मार्गदर्शन किया। आटो मे यातायात करने वाली आम जनता नागरिकों की वस्तुएं कभी-कभी आटो में ही भूलने के कारण उसमें ही रह जाती है। अपनी प्रमाणिकता का परिचय देकर वह वापस करने की अपील इस मार्गदर्शन शिविर में की गई थी। अपनी ईमानदारी का परिचय देने वाले ऐसे आँटो चालकों को उचित सत्कार किया जाएगा ऐसा घोषित किया गया था। उसका उत्तम प्रतिसाद मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। कल पंचशील नगर निवासी श्रीमती आरती मंगेश मोरे यह गरीब महिला कुछ काम के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र में गई थी। उसके साथ उहका छोटा लड़का भी था उसने उसके बेटे के हाथ में मोबाइल दिया किंतु काम होने के बाद वह बाहर आ गई बाद में उसके ध्यान में आया कि मोबाइल बैंक में ही रह गया।
उसने वापस जाकर मोबाइल की तलाश की किंतु मोबाइल नहीं मिला उसने इसकी शिकायत सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में की ऑटो में बैठकर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में आकर शिकायत करके घर चली गई। इस बीच घर पर जाने के बाद कुछ समय बाद उसके ध्यान में आया। उसके पास में सोने का मंगलसूत्र, बेसर ऐसे दागिने एवं उसके पति के मूल आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक आदि अहम दस्तावेज थे जो आँटो में रह गए यह बात उसके ध्यान में आते ही उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। एक ही दिन में मोबाइल एवं आभूषण तथा अहम दस्तावेज गुम गई हो गए। किंतु ऑटो चालक ने अपनी इमानदारी का परिचय देकर संबंधित महिला का बैग यातायात शाखा को लौटाया। ऑटो चालक ने वह बैग कल शाम यातायात शाखा में जमा किया। यातायात पुलिसकर्मी ने आरती मोरे के साथ संपर्क करके उन्हें इस घटना की जानकारी दी जिसके मद्देनजर आज 8 जून को यह गुम हुआ पर्स श्रीमती आरती को शहर यातायात कार्यालय में पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके,उप निरीक्षक सुरेश वाघ इनकी उपस्थिति में वापस लौटाया गया। इस वक्त अपना सामान मिलने के कारण महिला के आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे। उन्होंने शहर यातायात पुलिस एवं इमानदार ऑटो चालक मोहम्मद हनीफ का आभार माना।
ईमानदार ऑटो चालक का किया गया सत्कार
आभूषण एवं दस्तावेज रहने वाली पर्स लोटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय देने वाले आँटो क्रमांक एम एच बीसी 1333 के चालक मोहम्मद हनीफ मोहम्मद इकबाल निवासी सिंधी कँम्प का शाल एवं पुष्पगुच्छ तथा नकद देकर पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके ने सत्कार करके सराहना की।
0 Comments