Header Ads Widget

शाहबाबू हाईस्कूल हमजा प्लॉट अकोला में ऑनलाइन समर कैंप का उद्घाटन

शाहबाबू हाईस्कूल हमजा प्लॉट अकोला में ऑनलाइन समर कैंप का उद्घाटन
अकोला-स्थानीय हमजा प्लॉट स्थित शाहबाबू एजुकेशन सोसायटी पातूर द्वारा संचालित शाहबाबू उर्दू हाई स्कूल मैं कोविड-19 के चलते ऑनलाइन समर कैंप का उद्घाटन किया गया जिसकी उद्घाटन सोसायटी के सीईओ सैयद इसहाक राही सर ने किया.यह समर कैंप पांचवी से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए रखा गया है जो कि तीन दिन चलने वाला है उक्त समर कैंप में कुल 214 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है इस समर कैंप में विशेष तौर पर मैथ्स साइंस व टेक्नोलॉजी और रोजगार हेतु विचित्र कोर्सों के साथ ड्राइंग हस्तकला व स्पर्धा ली जाएगी जिसमें सभी का विस्तार में छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन शिक्षको द्वारा किया जाएगा छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किए गए हैं जिसमें पांचवी व आठवीं के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग  लिंक्स लेकर जाते हैं समर कैंप खत्म होने पर छात्र-छात्राओं का एक सामान्य टेस्ट भी लिया जाएगा जिसमें प्रथम द्वितीय आदित्य आने वाले छात्रों को पुरस्कार सर्टिफिकेट व नगद बख्शीश से नवाजा जाएगा इस अवसर पर संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैयद इसाक राही सर ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कोविड-19 स्कूल बंद होने से छात्र छात्राओं काे ऑनलाइन शिक्षण का महत्व समझाया हुआ कोविड-19 के चलते इसके विकल्पों की अहमियत बताई बिना शिक्षण के रोजगार भी नहीं मिल सकता इस बात पर महत्व दिया वाहन चालकों की गोटू की जिन्होंने अपने बच्चों को ऑनलाइन समर कैंप के लिए एंड्राइड मोबाइल दीया.इस अवसर पर शाला कॆ मुख्य अध्यापक मोहम्मद आरिफ उर्दू प्राइमरी से वहीद सर कार्यक्रम का संचालन सैयद अनवार सर ने किया वही टेक्निकल टीम के तौर पर इमरान खान सर गुलाम मुस्तफा सर ने परिश्रम किया वही प्रोग्राम की शुरुआत में तिलावत ए कुरान ए पाक छात्र मोहम्मद अबरार ने किया इसके बाद मुख्य अध्यापक मोहम्मद आरिफ सर द्वारा कार्यक्रम की जरूरत क्यों है बताया गया जिसके बाद कार्यक्रम की विस्तार में अध्यक्षीय भाषण से सब मंत्रमुग्ध हुए इसके बाद आभार प्रदर्शन मोहम्मद अकबर सर ने किया इसके बाद कार्यक्रम बदस्तूर आगे चलता रहा.कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक मोहम्मद मोहिउद्दीन, आदिल खान सर,मलेका फरहीन,रुबीना तनवीर,गजाला शाहीन,निखत अंजुम,आमिर खान,रियाज़ सर,जावेद सर,व शिक्षकेतर कर्मचारियों सैयद एजाज,शहादत खान व अन्य लोगों ने अथक मेहनत की.

Post a Comment

0 Comments

close