Header Ads Widget

और.... एक ऑटो चालक ने दिया अपनी इमानदारी का सबूत..! मोहम्मद समिर ने लौटाई गरीब किसान की अहम दस्तावेज एवं कपड़े वाली थैली

और.... एक ऑटो चालक ने दिया अपनी इमानदारी का सबूत
मोहम्मद समिर ने लौटाई गरीब किसान की अहम दस्तावेज एवं कपड़े वाली थैली 
अकोला-अकोला शहर में ऑटो चालक अपनी ईमानदारी का सबूत लगातार देते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही मे ऑटो में रहने वाले एक गरीब विधवा महिला के आभूषण  ऑटो चालक ने वापस करने की घटना अभी ताजी ही थी कि आज एक और ऑटो चालक द्वारा ऑटो में रहने वाली एक थैली जो किसान के अहम दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा कपडो से भरी वापस करके अपनी ईमानदारी का सबूत दिया है। घटना इस प्रकार की डाबकी के मानिकराव संपतराव पोफडे यह बुजुर्ग किसान फसल कर्ज संबंधी कार्य करने के लिए तथा खेती को लगने वाले आवश्यक अंकुर  खरीदी करने के लिए अकोला में पहुंचे थे। बैंक में जाने के लिए वह  गड़बड़ घाई में ऑटो से उतरे किंतु अहम दस्तावेज रहने वाली एवं कुछ कपड़े रहने वाली थैली ऑटो में ही रह गई। कुछ समय के बाद ऑटो चालक मोहम्मद समिर निवासी सिंधी कैंप के ध्यान में आया  उन्होंने यह थैली को शहर यातायात शाखा में जमा कराया शहर यातायात शाखा के कर्मचारियों ने आधार कार्ड बैंक पासबुक से संबंधित किसान की तलाश करके उन्हें यातायात कार्यालय में बुलाकर ऑटो चालक मोहम्मद समीर के हाथों यह थैली किसान मानिकराव को  सुपुर्द की गई उस बुजुर्ग किसान ऑटो चालक एवं यातायात पुलिस का आभार व्यक्त करके अपने  दस्तावेज अगर गुम हो जाते तो उन्हें फसल कर्ज नहीं मिल सकता था एवं बुवाई का कार्य भी रुक सकता था जिसके चलते उन्होंने ऑटो चालक के प्रति सहानुभूति पेश की ऑटो चालकों द्वारा प्रमाणिकता की ऐसी ही उपक्रम शुरू रखकर आम जनता व महिला इनका विश्वास संपादन करें ऐसी अपील शहर यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक गजानन  शेलके ने शहर के ऑटो चालकों से की है।

Post a Comment

0 Comments

close