कोरोना योध्दा जावेद जकेरिया व टिम का रेडक्रॉस सोसायटी ने किया सत्कार
अकोला-कोरोना संक्रमण के संकट काल मे अपनी जान की परवाह ना करते हुए लगभग १५०० कोरोना डेड बॉडी का बगैर भेद भाव के अंतिम संस्कार करने वाले अकोला कच्छी मेमन जमात के अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद जकरिया का एवं उनकी पूरी टिम का रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा सत्कार किया गया। कोरोना बाधित मरीजों के साथ सम्मानजनक साथ देने आवश्यक है इस के लिए समाज मे मार्गदर्शन व समूपदेशन करने कि जरुरत है ऐसा जावेद जकेरिया ने इस अवसर पर कहा। रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ किशोर मालोकार के हाथो जावेद जकरिया एवं उनकी टिम के तनवीर खान,वसीम खान, जावेद खान,शेख नदीम, मेहफूज खान,अरबाज खान, सलीम खान, इन कोरोना योद्धाओ का भी सत्कार किया गया। उसी तरह कोरोना काल मे काम करने वाले स्वास्थ्य सेवक, आशा वर्कर्स,नर्स एवं संबंधित व्यक्तियों का भी रेड क्रॉस द्वारा सत्कार किया जाएगा। ऐसा डॉ मालोकार ने बताया। इस अवसर पर अड. महेन्द्र साहू, अड. सुभाष सींग ठाकुर, संदीप पुंढकर,ने सभी कोरोना योद्धाओ का मोमेन्टो देकर सत्कार किया। तथा कार्यक्रम मे रामहरी डांगे, ताहिर अली, सचिन चन्दनबतवे , मोहन काजले उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रस्ताविक सचीव प्रभाजित सींग बछेर ने किया। एड सुभाष ठाकुर ने आभार माना।
0 Comments