फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह ने दुनिया को कहा अलविदा, 91 साल की उम्र में निधन
चंडीगढ- फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर देश के महान धावक मिल्खा सिंह का शुक्रवार रात 11.30 बजे निधन हो गया. उन्होंने 91 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. प्राप्त जानकारी अनुसार वह कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे और चंडीगढ़ स्थित PGI में उनपर इलाज चल रहा था. 19 मई को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह चंडीगढ़ स्थित अपने घर पर ही इलाज करा रहे थे लेकिन स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हे 24 मई को मोहाली स्थित अस्पताल के आयसीयू में भर्ती कराया गया. 13 जून को उनकी पत्नी और भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल मिल्खा सिंह का मोहाली के एक अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया था. मिल्खा सिंह को 3 जून को चंडीगढ़ स्थित PGIMER में भर्ती कराया गया. 13 जून को उन्होंने कोविड को मात दी. उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी. डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही थी. 18 जून रात 11:30 बजे उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली.
0 Comments