40 वर्ष पुराने गिरे पेड़ को वृक्ष क्रांति मिशन ने फिर से किया खड़े...!
अकोला-आंधी तुफान जैसी नैसर्गिक आपदा के कारण धाराशाई हुए पेडों को पुर्नरोपन करने का प्रयास वृक्ष क्रांती मिशन द्वारा डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषी विश्वविद्यालय, अकोला मे सफलता पूर्वक किया गया।इसपर वृक्ष क्रांती मिशन के अध्यक्ष नाथन ने दी हुई जानकारी अनुसार, डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषी विश्वविद्यालय परिसर मे तेज आंधी से अंदाजन ४० वर्ष उमर रहनेवाला मंकी ट्री (काजनास पिन्नात )इस जाती का वृक्ष धाराशाई हो गया था।इसपर डॉ.संजय भोयर ने दी।जिसके अनुसार नाथन, डॉ. माने, डॉ. हर्षवर्धन देशमुख, डॉ. एस. एस. हर्णे ने गिरे हुए पेड का निरीक्षण किया एवं पेड को कहां पर स्थलांतरित करना चाहिए उस स्थान को चुना गया। पेड को उठाने के लिए क्रेन व जे.सी.बी मशीन की व्यवस्था की गई थी। आली. त्या नंतर कृषी विद्यापीठाच्या शास्त्रज्ञांच्या मार्गदर्शनात ६बाय६बाय६ फूट आकार का खड्डा खोदकर, उसमे अच्छी मिट्टी,पेडों के पत्ते, ट्रायकोडर्मा बुरशी नाशक,सुडोमोनास इसका कल्चर मिट्टी मे मिलाकर एक फुट का अच्छी मिट्टी का ढिग किया। उसके बाद शास्त्रीय तकनीक से झाड के एक चर्तुर्थांश टहनीयों की छटाई की गई व उसके बाद क्रेन की मदत से पुरे पेड को विशेष खबरदारी से खडा करके खड्ड्डे मे रखा गया। उसके बाद टुटे हुए पेड के निचले हिस्से को बुरशी ना लगे इसके लिए बाविस्टीन पाणी मे घोलकर वह मिश्रण पेड के तुटे हुए निचले हिस्सों मे लगाया गया। उसके बाद वापस बुरशीनाशक मिश्रीत मिट्ट्टी खड्डे मे डालकर भरा गया।
पेड मजबुती से खडे रहे इसके लिए मिट्ट्टी के माध्यम से उसे और मजबूत किया गया। उसके बाद झाड के सभोवताल मे पाणी देने के उद्देश से बडा आला किया गया व बाद मे टँकर भरपूर पाणी दिया गया। तथा पेड पंâादीयों की बढोतरी अच्छी हो इसके लिए ह्यूमिक अॅसिड पानी मे मिश्रित करके रिंग मेथड से ड्रेंचिंग किया गया। साथ मे पेड को नए फांदीयां पुâटे इसके लिए सिंगल सुपर फोस्फट का डोस मिट्ट्टी मे मिलाकर डाला गया। पेड को पुर्नरोपन करने मे डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. सुधीर वडतकर, डॉ. शामसुंदर माने, डॉ. ययाती तायडे, डॉ. हर्षवर्धन देशमुख , डॉ. संजय कोकाटे इनका तांत्रीक सहयोग मिला। इस उपक्रम के लिए वृक्ष क्रांती मिशन की श्रीमती विद्याताई पवार , विजय कुमार गडलिंगे, गोविंद बलोदे, पांडे, तुंबडी, पृथ्वीराज चव्हाण व कु. विशाखा निंगोत इनका सहकार्य रहा।
0 Comments