जीवनसाथी अग्रवाल व्हाट्सएप बायोडाटा ग्रुप का 27 जून को ऑनलाइन परिचय सम्मेलन
अकोला..विगत 5 वर्ष से ऑनलाईन माध्यम से मुफ्त अग्रवाल समाज के विवाह इच्छुक युवक युवती परिचय सम्मेलन में सहयोग दे रहे अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन,अटूट रिश्ता एवं जीवनसाथी अग्रवाल व्हाट्सएप बायोडाटा ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन उच्च शिक्षित युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. विगत 5 वर्ष में पाच ऑनलाईन परिचय संमेलन के माध्यम से ग्रुप ने 600 संबंध जोड़कर समाज में अपनी सेवा का परिचय दिया है.इस भीड़ भरी व्यवस्था में परिचय संमेलन एवं शादी खर्चीली एवं समय का अपव्यय करनेवाली हो रही है. ऑनलाइन माध्यम से एक ही जगह विविध श्रेणियों के विवाह इच्छुक युवक युवतियां से ऑनलाइन का चलन समाज में बढ़ रहा है. भारत में सर्वप्रथम जीवनसाथी अग्रवाल व्हाट्सएप बायोडाटा ग्रुप के माध्यम से यह मुफ्त ऑनलाईन उपक्रम साकार किया गया है.इसी के चलते आगामी 27 जून रविवार को मुफ्त उच्च शिक्षित युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है. इसमे घर बैठे समाज के उपवर युवक युवती सम्मिलित हो सकते हैं. करोना संकट मे यह उपक्रम उपयुक्त होकर इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बखूबी होकर परिचय हेतु आने वाले खर्चे पर नियंत्रण लगता हैं.रविवार दि. 27 जून को सुबह 10 बजे झूम समाज माध्यम पर यह ऑनलाइन परिचय सम्मेलन आयोजित किया है, जिसका लाइव प्रसारण यूट्यूब पर उपलब्ध होगा.समाज के सभी अभिभावकों को इसमे सम्मिलित होने हेतु लिंक उपलब्ध की जाएगी. इस उपक्रम के मुख्य संयोजक राजेश केडिया,उमेश खेतान एवं सहयोगी अनूप गुप्ता मुंबई, सज्जन गोयल नागपुर, सुनील चौखानी यवतमाल,सुरेश अग्रवाल सौदल,सौ. मंगला लोहिया नागपुर, संजय तिकुपोते अकोला है. अधिक जानकारी हेतु राजेश केडिया मो. 94 2 2810002 तथा उमेश खेतान 94231 29800 पर संपर्क करने का आवाहन किया गया है. इस ऑनलाइन कार्यक्रम की तांत्रिक जवाबदारी अनिरुद्ध उमेश खेतान एवं चेतन राजेश केड़िया संभालेंगे.समाज के उच्च शिक्षित युवा वर्ग ने इस मुफ्त परिचय संमेलन का लाभ लेने का आवाहन अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन,अटूट रिश्ता एवं जीवनसाथी अग्रवाल व्हाट्सएप बायोडाटा ग्रुप के पदाधिकारी वर्ग ने किया.
0 Comments