2 माह मे नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनो पर 25 हजार के उपर करवाई ,1 हजार वाहन जप्त
अकोला- कोरोना के बढ़ते संक्रमण से महाराष्ट्र सरकार द्वारा संपूर्ण महाराष्ट्र में विगत 15 अप्रैल 2021 से सख्त लॉकडाउन जारी किया गया था। अकोला में भी जिलाधिकारी ने कड़क लॉकडाउन जारी करके कुछ निर्देश पारित किए थे। उसके अनुरूप शहर यातायात शाखा द्वारा विगत 2 माह में लॉकडाउन के समय पर एक्शन मोड में रहकर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना कार्रवाई तथा अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया को चलाया गया था उसके अनुरूप 15 अप्रैल से 15 जून इन 2 माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 25 हजार 527 वाहनों के चालको पर जुर्माना कार्रवाई करके उन पर अपराध दर्ज किया गया था उनके पास से 14 लाख 55 हजार जुर्माना वसूल किया गया तथा लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 1216 वाहन चालकों के खिलाफ शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कुल 83 अपराध दर्ज किए गए हैं तथा उनकी वाहनों को जप्त किया गया था यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के निर्देश से एवं अप्पर पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम के मार्गदर्शन में शहर यातायात पुलिस निरीक्षक गजानन शेळके, उप निरीक्षक सुरेश वाघ एवं यातायात पुलिस कर्मचारियों ने की।
ब लॉकडाउन के नियमों में ढील दी गई है। फिर भी वाहन के संबंध में जिलाधिकारी ने पारित के निर्देश का वाहन चालकों को पालन करके शहर यातायात शाखा को सहकार्य करने की अपील पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके ने की है।
0 Comments