Header Ads Widget

विदेश में पढ़ रहे विद्यार्थि कोविड-19 का पहला टीका लगाने पहुंचे भर्तीया अस्पताल

विदेश में पढ़ रहे विद्यार्थि कोविड-19 का पहला टीका लगाने पहुंचे भर्तीया अस्पताल
अकोला-स्थानीय भर्तीया हॉस्पिटल में विदेश में पढ़ रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को भारत छोड़ने से पहले भारत के भीतर ही 2 टीके लगाना अनिवार्य किया गया है। जिसके चलते भरतीया हॉस्पिटल में इन विद्यार्थियों को पहला टीका लगाया गया। जिसके ठीक 30 दिन बाद इन्हें दूसरा टीका दिया जाएगा  जिसके बाद यह विदेश जाने के लिए पूरी तरह सुरक्षित माने जाएंगे।
जिसके चलते आज भरतिया हॉस्पिटल में यूएस, यूके, चाइना, रसिया, फिलिपींसऔर इसके अलावा कई और देशे में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की एक लंबी कतार दिखाई दी। जिनमें बहुत उत्साह देखने को मिला।भरतिया हॉस्पिटल में विशेष तौर पर डॉक्टर मुद्गगल,डॉ अग्रवाल व डॉक्टर की अन्य टीम ने इस कार्य को अंजाम दिया जिसका प्रतिसाद विद्यार्थियों द्वारा भरपूर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments

close