Header Ads Widget

ओक्सिटोसिन इंजेक्शन कि कालाबाजारी, आरोपी गिरफ्तार , 10 लाख का माल जप्त

ओक्सिटोसिन इंजेक्शन कि कालाबाजारी, आरोपी गिरफ्तार , 10 लाख का माल जप्त
अकोला- शहर के खदान पुलिस स्टेशन अंतर्गत  आने वाले  परिसर में  प्रतिबंधित ओक्सिटोसिन  इंजेक्शन कि अवैध रूप से बिक्री कराने वाले जयप्रकाश कलाचन्द मोटवानी 50 वर्ष , के घर पर डि एस पी के विशेष पुलिस दस्ते ने आज छापा मार   कारवाई मे प्रतिबंधित ओक्सिटोसिन इंजेक्शन के 10 बॉक्स जिसमे 2135 नग बॉटल ओक्सिटोसिन इंजेक्शन का स्टॉक जिस का मूल्य 10 लाख 67 हजार 500 रु है। पुलिस ने उनके घर से बरामद किया है। पुलिस निरीक्षक विलास पाटील के पुलिस दस्ते ने ये कारवाई कि इस मामले मे पुलिस ने आरोपी जयप्रकाश मोटवानी व कमल शर्मा  इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।यह आरोपी प्रतिबंधित ओक्सिटोसिन इंजेक्शन का स्टॉक घर मे कर के अधिक दामों मे इस कि बिक्री कर रहे थे , इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने खदान् पुलिस स्टेशन मे अपराध दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

close