अकोला: कोविशिल्ड टिके के १० हजार डोज प्राप्त
अकोला-जिले मे कोविशिल्ड टिके के १० हजार डोज प्राप्त हुए है। अबतक जिले मे २ लाख ५६ हजार ६२० टिके प्राप्त हुए उसमे से २ लाख ३१ हजार ४७४ लाभाथीaयों को टिका दिया गया है। जिले मे कोव्हक्सिन के २ हजार ९६० टिके उपलब्ध है।इसका उपयोग केवल दुसरे डोज के लिए किया जाएगा। तथा कोविशिल्ड के २० हजार ३४० टिके उपलब्ध है। ७० प्रतिशत दुसरे डोज के लिए तथा पहले डोज के लिए ३० प्रतिशत दिए गए है। कोविशिल्ड का दुसरा डोज ४२ दिनो के बाद लिया जा सकता है। उसके पहले कोविन अॅप मे पंजीयन नही होंगा, इसकी दखल सभी नागरीकों ने ले, ऐसी जानकारी माता बाल संगोपण अधिकारी डॉ. मनिष शर्मा ने दी। १८-४४ इस वयोगट के लिए े कोविड टिकाकरण राज्य सरकार के सुचनापुर अगले आदेश तक तात्पुरता स्वरूप मे स्थगीत किया गया है। उसी तरह सभी टिकाकरण केंद्रोपर टोकण वितरण किए हुए लोगो का ही टिकाकरण होंगा। जिसके चलते नागरीकों ने केंद्रोपर भीड ना करें। तथा कोविड प्रतिबंधात्मक नियामों का पालन करें हर लाभाथीa का टिकाकरण किया जाएगा सभी ने सहकार्य करने की अपील जिल्हा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले ने किया है।
0 Comments