Header Ads Widget

धार्मिक संस्था अंजुमन ए शाहंशाह ए बरार का सराहनीय कार्य.... ज़रूरतमंदों को खाना बाटने के साथ ही राशन किट का भी वितरण

धार्मिक संस्था अंजुमन ए शाहंशाह ए बरार का सराहनीय कार्य 
ज़रूरतमंदों को खाना बाटने के साथ ही राशन किट का भी वितरण
 अकोला----महाराष्ट्र सहित अकोला में भी लॉकडाउन लगा हुआ है. जिले में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. हर रोज यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. साथ ही यह रमज़ानुल मुबारक का महीना भी है जिसमे मुस्लिम भाई रोज़े, नमाज़ और दानपुण्य को ज्यादा महत्व देते है इस लिए स्थानीय धार्मिक संस्था अंजुमन ए शाहंशाह ए बरार की और से लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद रोजेदार को सहरी (मध्यरात्रि के भोज) की व्यवस्था की गई जिसमें पूरे महीने रोज़ाना करीब 300 से 350 लोगो तक खाना बनाकर लोगो के घरों तक पहुँचाया जा रहा है .
स्थानीय धार्मिक संस्था अंजुमन ए शाहंशाह ए बरार की तरफ से साफ-सफाई के साथ भोजन तैयार करवाया जा रहा है. जिसमे इमाम हुसैन मस्जिद इंदिरा नगर अकोटफाइल के नौजवान खुद खाना बना कर लोगों को भोजन के पैकेट दे रहे हैं. खाना बनाने के दौरान कोरोना निर्देश का पालन और पूरी सावधानी बरती जा रही है.
इमाम हुसैन मस्जिद के इमाम व स्थानीय धार्मिक संस्था अंजुमन ए शाहंशाह ए बरार के अध्यक्ष हजरत मौलाना सैय्यद शाहनवाजुद्दीन ज़ुल्फ़ीकारी साहब के नेतृत्व में अकोटफाइल के नौजवान इस माहमारी और लॉकडाउन में गरीब परिवार को खाना पहुँचाने के काम को अंजाम दे रहे है 
साथ ही बहुत से ज़रूरतमंद परिवारों को बिना किसी धार्मिक मतभेद के पूरे महीने की राशन किट भी बाटी गई है और यह काम वे पिछले लॉकडाउन में भी किया था ऐसा हजरत मौलाना सैय्यद शाहनवाजुद्दीन ज़ुल्फ़ीकारी साहब ने बताया

Post a Comment

0 Comments

close