बगैर कारण के घूमने वालों की पुलिस ने की कोरोना जांच
उपसंपादक समीर खान
अकोला-कोरोना के बढ़ते संक्रमण देखते हुए महाराष्ट्र सरकार द्वारा 15 अप्रैल से पूरे महाराष्ट्र में सख्त लॉकडाउन जारी किया गया है। अत्यावश्यक कार्यों के बगैर नागरिकों के घूमने पर पाबंदी लगाई गई है। उसके साथ ही आम जनता को परेशानी ना हो इसलिए सुबह 7:00 से 11:00 तक आवश्यक सेवाओं की दुकानें शुरू रखी गई है किंतु इसका गैर फायदा उठाते हुए नागरिक अत्यावश्यक सेवा के नाम से शहर में मुक्त संचार करने का दिखाई दिया।
जिसके मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, खुद सड़क पर ऑन द रोड उतरकर एक्शन मोड़ पर दिखाई दिए तथा शहर यातायात शाखा द्वारा ऐसे नागरिकों पर धड़ाकेबाज कार्रवाई करते हुए कुल 9 हजार के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जिसमें लाखों का जुर्माना वसूल किया गया। करीब 400 के ऊपर वाहनों को जप्त कर के वाहन चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। शहर उपविभागीय पोलीस अधिकारी सचिन कदम यह शहर के सभी पुलिस स्टेशनों के प्रभारी अधिकारियों के साथ एक्शन मोड़ पर रहकर शहर में सड़कों में होने वाली गर्दी कम ना होने के कारण आज सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन परिसर में मनपा के सहकार्य से एवं पावस अजय सिंह सिंगर इन्होंने अपनी खुद की मालकी की लग्जरी वाहन टेस्टिंग के लिए उपलब्ध कराई। शहर उपविभागिय पुलिस अधिकारी सचिन कदम, कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रभारी पुलिस निरीक्षक उत्तमराव जाधव, शहर यातायात पुलिस निरीक्षक गजानंद शेलके इन्होंने अपनी टीम के साथ कोतवाली चौक में खुद रुक कर सड़क पर घूमने वाले नागरिकों की कोरोना जांच कराई। करीब 150 के ऊपर नागरिकों की कोरोना जांच मनापा की स्वास्थ्य टीम ने की। इस वक्त मनपा की क्षेत्रीय अधिकारी टापरे यह अपने वैद्यकीय टीम के साथ उपस्थित थे तथा पावस ट्रैवल के पावस अजय सिंह सेंगर खुद उपस्थित थे यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अप्पर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में उपविभागीय पोलीस अधिकारी सचिन कदम पुलिस निरीक्षक उत्तम राव जाधव, गजानन शेलके ने की।
शहर के हर बड़े चौराहे पर होंगी कोरोना जांच
अब इसके बाद शहर के हर बड़े चौक में ऐसी मुहिम चलाई जाएंगी तथा सड़क में बगैर वजह फिरने वाले नागरिकों की जांच की जाएगी और अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाए जाता है तो उसे अकोला के सर्वोपचार अस्पताल में भर्ती किया जाएगा ऐसा इशारा उपविभागीय पोलीस अधिकारी सचिन कदम ने दिया। पॉजिटिव आने वाले लोगों को जीएमसी में भर्ती किया जाएगा अथवा गृह कारंटाइंन का भी विकल्प रहेगा।
0 Comments