Header Ads Widget

कोरोना अस्पतालों में कैमरा लगाकर उसका प्रसारण बाहर करे, अकोला यूथ एमआईएम की मांग

कोरोना अस्पतालों में कैमरा लगाकर उसका प्रसारण बाहर करे, अकोला यूथ एमआईएम की मांग
अकोला के सरकारी अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग को लेकर अकोला यूथ एमआईएम ने कलेक्टर ऑफिस पहोंचकर अप्पर कलेक्टर संजय खडसे से चर्चा कर निवेदन दिया निवेदन में बताया गया की कोरोना के इस चलते समय में लोगो का विश्वास सरकारी अस्पतालों से उठता चला जरहा है कारण यह है की सरकारी अस्पताल में लोग जारहे है लेकिन वापस मृत्यु होकर आराहे कोरोना के कारण परंतु लोगो को यह बात समझाना मुश्किल है इसलिए लोगो की ओर से अकोला यूथ एमआईएम ने मांग की है की हर वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाए जिसका प्रसारण बाहर सीधा लाइव दिखाया जाए और बीमारी के कारण अगर मरीज़ की मौत भी होती है तो वार्डो से मुर्दा घर तक उसे भी कैमरा की नज़र में रखते हुए परिजन को दिखाया जाए ताकि लोगो का एक अटूट भरोसा सरकारी अस्पताल से बना रहे और उनका खौफ थोड़ा कम होजाय। निवेदन में आगे बताया गया की सोशल मीडिया के माध्यम अलग अलग वीडियो सामने अराहे है जिसके डर की वजह से गोर गरीब लोग अपनी गरीबी को भी नज़र अंदाज कर अपने मरीज़ की जान बच जाए इस उम्मीद से निजी अस्पताल में एडमिट करा रहे है लेकिन वहा भी गरीबों की कोई सुनवाई नहीं है लाखो का बिल उन्हें देकर त्रास किया जराहा है आखिर एक गरीब अपने रिश्तेदार को बचाने की कोशिश भी कैसे करता निवेदन में मांग की गई है की निजी अस्पतालों की बिल की एक सीमा होनी चाहिए जिससे लोगो को काफी सहूलत हो सकती है और अगर निजी अस्पतालों पर लगाम कसने के लिए प्रशासन टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर जारी करता है तो सीधा मरीज का और शासन का संबंध बनेगा और अस्पताल वालो को भी ज़्यादा बिल बनाने का भय बना रहेगा अमरावती में जब बिल ज़्यादा वसूलने वाले अस्पतालों के लिए नंबर जारी किया जासकता है तो यहां भी करने की मांग अकोला यूथ एमआईएम ने की। यह निवेदन आसिफ अहमद खान की निगरानी में यूथ अध्यक्ष इरफान खान के नेतुत में दिया गया निवेदन देते समय चांद खान, इमरान खान रब्बानी, मिर्ज़ा नवेद,शेख इरशाद,मोहम्मद समीर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

close