Header Ads Widget

प्रभाग क्र. १ मे सप्ताह में २ दिन मिलें पानी-नगरसेविका अख्तर बी

प्रभाग क्र. १ मे सप्ताह में २ दिन मिलें पानी-नगरसेविका अख्तर बी
अकोला , प्रभाव क्रमांक १ में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय रहता है। फिलहाल मुस्लिम समाज का पवित्र माह रमजान शुरू है।  ऐसी स्थिति में परिसर के नागरिकों को पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तथा रमजान माह में पानी की ज्यादा आवश्यकता रहती है ।इस मांग का ज्ञापन  नगरसेविका अख्तरबी  एवं सामाजिक कार्यकर्ता जमिर भाई बर्तनवाले ने मनपा आयुक्त को सौंपा। विगत  २ वर्षोें से महानगर पालिका की ओर से पीने के पानी की आपूर्ति अनियमितता बरते हुए ८ दिनों में एक बार की जाती है। इस पर संबंधित विभाग को बार-बार सूचना देने के बावजूद भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती। हमारी यह मांग है के,  कम से कम सप्ताह में दो दिन  पिने के पानी की जलापूर्ति हो ऐसा नियोजन प्रभाग क्रमांक १ के लिए किया जाए।  जिससे पीने के पानी की समस्या हल हो सक्ती  है। 
४०० रूपयें मे नए एवं अवैध नल कनेक्शन वैद्य करने की मुहिम फिरसे शुरू करें
अकोला महानगर पालिका की ओर से इसके पहले नए कनेक्शन एवं अवैध कनेक्शन वैद्य करने के लिए ४०० रूपयें वालीr योजना लाई गई थी जिसे फिर से लागू किया जाए ऐसी मांग नगरसेविका अख्तर बी ने  ज्ञापन के माध्यम से आयुक्त से की। इस योजना से नए नल कनेक्शन एवं पुराने कनेक्शन वैद्य होंगे  जिससे मनपा को  यकीनन फायदा हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments

close