Header Ads Widget

सख्त लाकडाऊन के पहले अकोला मे खरीदारी करने उमडा जनसैलाब...!

सख्त लाकडाऊन के पहले अकोला मे  खरीदारी करने उमडा जनसैलाब...!

अकोला- अकोला में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है।शहरी परिसरों के साथ अब  ग्रामीण स्तर पर भी मरीजों की मिलने की संख्या तेजी से बढ़़ रही इसी के मद्देनजर अकोला जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर द्वारा सख्त लाँकडाउन की घोषणा की गई है। जिसके मद्देनजर अकोला में रविवार 9 मई की रात  12:00 बजे से तो 15 मई  की रात 12:00 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। यह लॉकडाउन में केवल होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी  किराना दुकान एवं अन्य आवश्यक वस्तुओ की होम डिलीवरी सुबह 7:00 से 11:00 तक दुकानदार कर सकते हैं। दुकानों में भीड़ इकट्ठा करने पर पाबंदी लगाई गई है सता ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पाएंगे। जिसके मद्देनजर आगामी त्यौहार को देखते हुए बाजार में नागरिकों ने जरूरी एवं अहम वस्तुओं की खरीदी करने के लिए भीड़ बड़ी संख्या में नागरिकों ने की थी। जिसमें कोरोना नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी। इसे देखकर ऐसा लग रहा था कि अकोला से कोरोना वायरस चला गया है। सोशल डिस्टेंसिंग हो या मास्क का उपयोग ना करते हुए तथा बड़ी संख्या में दुकानों में गर्दी करते हुए दिखाई दिए इसे देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे कोरोना वायरस अकोला से चला गया है। बाजार की दुकानों में नागरिक सिमट सिमट कर खड़े थे। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ रही थी। पुलिस प्रशासन द्वारा इस वक्त तगड़ा बंदोबस्त रखा गया था तथा यातायात संभालने में यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके खुद सड़क में उतर कर हालात को काबू में लाने का प्रयास कर रहे थे किंतु बाजार में उमड़ी भीड़ यह नियंत्रण के बाहर थी क्योंकि संपूर्ण सप्ताह भर लोकडाउन होने के कारण केवल 2 दिनों का समय मिलने से तथा आगामी रमजान ईद को देखते हुए बाजार में गर्दी देखने को मिली। 

उसी तरह पेट्रोल पंप में भी नागरिकों ने अपनी वाहनों में पेट्रोल भरने के लिए वाहनों की कतारें लगाई हुई थी जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होते हुए दिखाई दे रहा था तथा इस वक्त संबंधित पेट्रोल पंप का मालक भी तथा कर्मचारी यह नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सूचना तो दूर की  है वह नजर भी नहीं आ रहे थे।  अकोला में उमड़ी भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था के अब कोरोना का ब्लास्ट होने वाला है। दर्दी को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे उन्होंने ठान लिया है कि हम नहीं सुधरेंगे। एक तरफ अकोला में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है तथा कोरोना संक्रमित तो की संख्या भी बढ़ती जा रही है दूसरी और ऐसी भीड़ इकट्ठा होना यह खतरे को आमंत्रण देने जैसा है।

नागरिकों ने व्यक्त की नाराजगी
इस वक्त  शासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन पर नागरिको ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहां के इस लाकडाउन से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा तथा आगामी त्यौहार को देखते हुए पहले ही व्यापार व्यवसाय बंद पड़े हैं उसमें यह  सख्त लाँकडाउन लगाने से घर की जरूरत के सामान भी खरीदी करना मुश्किल हो गया है ऐसा नागरिकों का कहना है।

Post a Comment

0 Comments

close