जिला यातायात नियंत्रण शाखा कार्यालय को मास्क वितरण
अकोला-स्थानीय अकोला जिला यातायात नियंत्रण शाखा कार्यालय को भेट दे कर मास्क का वितरण किया गया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उद्योग एवं व्यापार अकोला जिला की ओर से मोहसिन शेख जिला उपाध्यक्ष इनके जन्मदिन के अवसर पर सहकारीयो की उपस्थिति में मांस का वितरण किया गया। कोरोना महामारी काल में पुलिस अपना कर्तव्य इमानदारी के साथ पूरा कर रही है। इसी के मद्देनजर यातायात शाखा के पुलिस कर्मियों के संरक्षण के लिए मास्क का अकोला जिला यातायात निरीक्षक गजानन शेलके इनके हाथों वितरण किया गया।
0 Comments