Header Ads Widget

बड़ा हादसा होने से टला...।भिम चौक से कब्रिस्तान मार्ग पर खोदी गई सड़क में फंसा ट्रैक्टर

बड़ा हादसा होने से टला...।
भिम चौक से कब्रिस्तान मार्ग पर खोदी गई सड़क में फंसा ट्रैक्टर
अकोला-स्थानीय अकोट फैल परिसर का प्रमुख मार्ग तथा स्मशान भूमि एवं कब्रिस्तान को तथा शिरोड़ा की ओर जाने वाला मार्ग खस्ताहाल  हो गया है।  पहले ही सड़क का हाल  बेहाल  था उसमें अब अमृत योजना अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। जिससे सड़क का हाल बेहाल हो गया है। पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क का एक हिस्सा पूर्ण रूप से मिट्टी का होने के कारण उस पर रोजाना कई वाहन फस जाते हैं। बता दें कि भीम चौक  से गुजरने वाला यह मार्ग डंपिंग ग्राउंड के लिए भी जाता है जिसके कारण सैकड़ों महानगरपालिका की वाहनों का आवागमन रोजाना यहां पर जारी रहती है। बुधवार को  अंबेडकर चौक के समीप  एक ट्रैक्टर ट्रॉली पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़क मैं जा फंसी  टैक्टर इतना बुरी तरह से फंस गया था कि पलटी होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता था गनीमत रही कि वह पलटी नहीं हुआ तथा आसपास से गुजरने वाले नागरिक इस हादसे से बच गए।अकोट फैल परिसर में ऐसे कई इलाके हैं जहां पर सड़कें सिमेंट कांक्रीक  कि नहीं होने के कारण नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस परिसर में मुस्लिम समाज का कब्रिस्तान तथा हिंदू समाज की स्मशानभूमी भी है जिसके कारण रोजाना अंतिम यात्रा इसी मार्ग से गुजरती है  अंतिम यात्रा में भी इस सड़क से गुजरना एक चुनौती भरा रहता है। 
बता दें कि नागरिकों द्वारा तथा समाज सेवकों द्वारा इस मार्ग की समस्या से मनपा प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया तथा ज्ञापन भी सौंपा गया किंतु मनपा कुंभकर्यनी है नींद में होने का तथा बड़े हादसे के इंतजार में होने का दिखाई दे रहा है ऐसी चर्चाएं नागरिक कर रहे हैं बुधवार को फंसे इस  मनापा के ट्रैक्टर से बड़ा हादसा होने से टल गया अगर वह पूर्ण रुप से पलटी हो जाता तो बड़ा हादसा  हो सकता था। नागरिक मानवता से तथा स्थानीय पार्षदों से इस समस्या का तत्काल हल करने की मांग लगातार कर रहे हैं जिसके चलते कई बार नागरिकों ने आंदोलन भी किया है तत्काल इस मार्ग की मरम्मत होना आवश्यक है अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है ऐसा नागरिकों का कहना है।

Post a Comment

0 Comments

close