अब अकोला वासियों को पता चलेंगी अस्पताल में ऑनलाइन बेड की स्थिती....!
अकोला- कोविंड का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है ऐसी परिस्थिति में कोरोना होने वाले मरीज एवं उनके परिजनों को अस्पताल की स्थिति, उपलब्ध ऑक्सीजन एवं बेड तथा अन्य जानकारी मुहैया कराने वाला पोर्टल एवं जिले के सस्ती दवाइयों की स्थिति दर्शाने वाला जेनेरिक मोबाइल ऐप का अनावरण राज्यमंत्री तथा अकोला जिले के पालकमंत्री बच्चू कडू के हाथों किया गया। जिलाधिकारी कार्यालय के लोकशाही सभागृह में वेब पोर्टल एवं ऐप का उद्घाटन किया गया इस वक्त जिलाधिकारी जितेंद्र पापळकर, जिल्हा परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार, मनपा आयुक्त नीमा अरोरा, पोलीस अधीक्षक जी. श्रीधर, अपर जिल्हाधिकारी अनिल खंडागळे, निवासी उपजिल्हाधिकारी संजय खडसे, उपविभागीय अधिकारी डॉ. निलेश अपार, उपजिल्हाधिकारी बाबासाहेब गाढवे, सदाशिव शेलार. शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मिनाक्षी गजभिये, जिल्हा शल्य चिकित्सक डॉ. राजकुमार चव्हाण तथा प्रमुख अधिकारी आदी उपस्थित थे।
कोविड 19 अकोला (covid19akola.in) इस वेब पोर्टल की लिंक दी गई है उस पर क्लिक करके मरीज स्थिति को देख सकेंगे यह जानकारी रोज अपडेट होंगी तथा सस्ती दवाइयों की स्थिति दर्शाने वाला जेनेरिक आर्क मोबाइल ऐप द्वारा आवश्यक दवाइयों की मांग डॉक्टरों का अपॉइंटमेंट, जाच सेंटर एवं अन्य जानकारी प्राप्त होंगी ऐसी जानकारी उप जिलाधिकारी सदाशिव शेलार ने इस वक्त दी। इस वेब पोर्टल एवं मोबाइल ऐप से नागरिकों ने लाभ ले ऐसी अपील पालक मंत्री बच्चू कडू ने की।
0 Comments