ऑक्सीजन की पूर्ति हेतु महानगर में मारवाड़ी युवा मंच की चार ऑक्सीजन कॉन्सस्ट्रेटर उपकरण प्रारंभ
अकोला- इस भयानक करोना संकट में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था सबसे बड़ी समस्या उभर कर सामने आई है.ऐसे में कई समाज संगठन मरीजों के मदद के लिए आगे आ रहे हैं जिसमें,मारवाड़ी युवा मंचने अपना सामाजिक दायित्व को निभाते महानगर में चार ऑक्सीजन कॉन्सस्ट्रेटर उपकरण सेवारत की है.विगत अनेक वर्षों से सेवाभावी उपक्रम में अग्रसर मारवाड़ी युवा मंच की अकोला इकाई की ओरसे यह लोकोपयोगी उपक्रम साकार किया गया है.इसी के उपलक्ष में राजस्थानी सेवा संघ के तत्वाधान में,मारवाड़ी युवा मंच अकोला द्वारा एवं निकेश गुप्ता फाउंडेशन के सहयोग से अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के विशेष राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत नेशनल ऑक्सीजन बैंक जीवनधारा प्रकल्प को कार्यान्वित किया गया है.इस प्रकल्प के तहत महानगर में चार ऑक्सीजन कॉन्सस्ट्रेटर मशीन उपलब्ध की गई है,जो ऑक्सीजन का पर्याय है. इस उपकरण में ऑक्सीजन अपने आप तैयार होता है.5 लीटर प्रति मिनट क्षमतावाले इस उपकरण को कहीं भी ले जाया जा सकता है.तथा मरीज को सिलेंडर की आवश्यकता नहीं पड़ती और रिफिलिंग भी करने की जरूरत नहीं पड़ती.केवल नाममात्र रखरखाव खर्च पर यह मशीन युवा मंच की ओर से मरीजों की सेवा में अर्पित की गई है.विगत 20 दिनों में इस उपकरण का 7 मरीजों ने लाभ लेकर इसकी मांग दिनोंदिन बढ़ रही है. इसी मांग को देखते हुए युवा मंच की ओर से मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निकेश गुप्ता के मार्गदर्शन मे दिल्ली से चार अतिरिक्त मशीन मंगाई जा रही है.इस सेवाभावी उपक्रम को संत तुकाराम अस्पताल,स्व. गुलाबचंद भीकूलाल गुप्ता परिवार,स्व.कल्पना गिरधर अग्रवाल परिवार,एवं स्व.श्रीमती सरस्वतीदेवी सत्यनारायण मालपाणी परिवार की इस प्रकल्प को सहायता मिली है.जरूरतमंद मरीजो ने इस उपकरण हेतू निकेश गुप्ता,मोबा.9823089421 प्रतुल भारूका,8999121220, रोहित रुंगटा, 9423017203,अभिषेक सोनालावाला, ९४०५५१८९००.गोपाल टेकडीवाल, 9422860727 ,संतोष छाजेड़ 9421837869 पर संपर्क करने का आवाहन मारवाड़ी युवा मंच केमंच के अध्यक्ष स्वप्निल जैन,महामंत्री प्रतुल भारूका,कोषाधक्ष रोहित रुंगटा,उपाध्यक्ष प्रदीप रांदड, नमन खंडेलवाल, सिद्धेश मुरारका,सहसचिव भूषण अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष विपुल खंडेलवाल,प्रचार प्रमुख योगेश गोयल,हिसाब परीक्षक अभिषेक अग्रवाल ,कार्यकारिणी सदस्य कुंजुलाल सुनारीवाल, संजयकुमार अग्रवाल,संतोष छाजेड,श्याम वर्मा,नीलेश बोर्डिवाल,हरीश खंडेलवाल, मनोज अग्रवाल,अभिषेक सोनालावाला, सुनील शर्मा, रोहित गुप्ता,रितेश चौधरी,अभिजीत गोयनका,गोपाल टेकड़ीवाल,शिवम अग्रवाल, जितेंद्र बोरा,अमोल ककरानीया,नेमीचंद अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल आदीने किया.
0 Comments