रेमडेसीविर कालाबाजारी करने वाले सर्वोेपचार अस्पताल की नर्स समेत वार्ड बॉय गिरफ्तार
अकोला- जिले में रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के मामले लगातार सामने आ रहे है। जिसमें अब इस प्रकरण मे एक और नया मोड़ आ गया है। क्योंकि सर्वोेपचार अस्पताल तक यह मामला जा पहुंचा है। शुक्रवार को स्थानीय अपराध शाखा द्वारा सर्वोेपचार अस्पताल की एक नर्स के साथ वार्ड बॉय को गिरफ्तार किया गया है। शहर में विगत कुछ दिनों पहले रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाली टोली स्थानीय अपराध शाखा के हाथ लगी थी। इस प्रकरण में स्थानीय प्रशासन ने करीब १९ आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है। उनके पास से ३० के ऊपर इंजेक्शनो का काला बाजार करके बेचने की जांच में सामने आया है अब इस प्रकरण को एक अलग मोड मिला है जिसमें सीधे सर्वोेपचार अस्पताल तक यह मामला जा पहुंचा है इस प्रकरण में शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन ने जिला सर्वोेपचार अस्पताल में कार्यरत एक नर्स के साथ वार्ड बॉय को गिरफ्तार किया। ऋषिकेश चौहान और संगीता बड़गे ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम है मानधन तत्व पर कर्मचारी होने की जानकारी प्राप्त हुई है इन आरोपियों के पास से इंजेक्शन कब्जे में लिया गया है उन्होंने अब तक १६ इंजेक्शन बेचे होने की कबूली दी है इस प्रकरण में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शैलेश सपकाल आगे की जांच कर रहे हैं । अब देखना है कि यह इंजेक्शन अबतक कितने लोगों को बेचे गए एवं इस प्रकरण में और कितने लोगों का समावेश है इसकी जांच शुरू है।रेमडेसिवर इजेक्शन के कालाबाजारी के मामले बढते ही जा रही है। अब इस प्रकरण मे और बढी मछलियां फसने की संभावना दर्शाई जा रही है।
0 Comments