Header Ads Widget

सभी प्राइवेट हॉस्पिटल्स में कोविड पेशंट का पूरा खर्च महाराष्ट्र सरकार उठाए- महमूद खान पठान

सभी प्राइवेट हॉस्पिटल्स में  कोविड पेशंट का पूरा खर्च महाराष्ट्र सरकार उठाए- महमूद खान पठान
अकोला-अकोला महानगर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष महमूद खान पठान ने यह अपील  की है कि महाराष्ट्र सरकार ने आंध्र प्रदेश सरकार की तर्ज़ पर  सभी कोरोना पेशेंट्स जिन्हे  सरकारी आरोग्य यंत्रणा के आभाव के चलते प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती होना पढ़ रहा है उनका इलाज मुफ्त करवाये। कोविड -19 राष्ट्रीय और राज्य आपदा का रूप धारण कर चुकी है । महाराष्ट्र में बढ़ती हुई कोरोना पेशेंस की संख्या की वजह से आज पेशेंट आईसीयू बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के लिए एक हस्पताल से दूसरे अस्पताल भटक रहे हैं ।राज्य में कोविड-19 प्राइवेट हॉस्पिटल्स की मनमानी, मुनाफाखोरी और लूट मची हुई है,चाहे वह सीटी स्कैन के रेट हो, रेमदेसीविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी,  या प्राइवेट हॉस्पिटल के लाखों के बिल हो, यह सब से महाराष्ट्र की जनता त्रस्त  हो चुकी  है  पिछले 1 साल से लॉकडाउन की वजह से सभी के धंधे चौपट हो गए हैं. सालों की जमा पूंजी घर बैठे - बैठे गवाना पड़ रहा है, उस पर यह लाखों के प्राइवेट अस्पताल के बिल ने आम इंसान की कमर तोड़ दी है !. इस आपदा में महाराष्ट्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है की आम जनता को राहत दे!आंध्र प्रदेश सरकार कोरोना के चलते अभी तक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हुए कोविड पेशेंट के  बिल का पूरा भुगतान कर चुकी है, जिसका अभी तक कुल खर्च  309 करोड़ रुपये है , आंध्र सरकार कि आरोग्य श्री स्कीम के अंतर्गत 1.33 लाख कोरोना पेशेंस जो प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती  हुए थे उनका  मुफ्त इलाज किया गया है!मैं महमूद खान पठान महानगर अध्यक्ष अकोला समाजवादी पार्टी की ओर से महाराष्ट्र सरकार से यह मांग करता हूं की महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 ट्रीटमेंट महात्मा फुले योजना के अंतर्गत लाना चाहिए, जो महाराष्ट्र सरकार की आरोग्य योजना है और  प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भर्ती हुए कोविड पेशेंस का पूरा खर्च महाराष्ट्र सरकार को  उठाना चाहिए. ऐसी अपील अकोला समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष महमूद खान पठान ने की है।

Post a Comment

0 Comments

close