अकोला जिले के २६ अस्पतालों को ४५४ रेमडिसीवीर इंजेक्शन्स का वितरण
अकोला-जिले के २६ अस्पतालों को ४५४ इंजेक्शन्स का वितरण किया गया है। अस्पतालों द्वारा वितरण के दौरान रेमडिसीवीर इंजेक्शन सरकार द्वारा निश्चित किए गई किमत पर वितरण करने के आदेश जिल्हाधिकारी तथा जिल्हा आपत्ती व्यवस्थापन प्राधिकरण जितेंद्र पापलकर ने दिए। अस्पतालो को रेमडिसीवीर प्राप्त होने के बाद अस्पताल के लेटर हेडवपर सही एवं स्टॅम्प के साथ प्राधिकारपत्र व प्राधिकृत व्यक्ती का फोटो व पहचान पत्र बिव्रेâता के पास पेश करके इजेक्शन का वितरण मुदत मे एवं सरकारी किमत करेें। इसपर किसी भी प्रकार की लापरवाई एवं कोताई दिखाई नही होनी चाहिए इसकी खबरदारी संबंधीत अस्पताल एवं बिव्रेâता द्वारा ले। कोरोना काल मे फ्रंटलाईन पर कार्य करनेवाले (आरोगयसेवा, महानगरपालिका, नगरपालिका, पोलीस, महसूल, ग्रामविकास, नगरविकास, अन्न व औषध प्रशासन व परिवहन समेत विभीन्न आस्थापना आदी.) अधिकारी व कर्मचारीयों को रेमडिसीवीर १० प्रतिशत हिस्सा आरक्षीत रखने के निर्देश अन्न व औषध विभाग द्वारा दिए गए है। अस्पताल अनुसार वितरण किए गए रेमडिसीवीर इंजेक्शन की सुची akola.nic.in इस संकेतस्थल पर उपलब्ध की गई है। महानगरपालिका, जिल्हा परिषद, औषध व प्रशासन, संबंधित आरोग्य विभाग, आरोग्य अधिकारी इन्होंने रेमडिसीवीर इंजेक्शन का सही ढंग से वितरण हो रहा है, या नही इसकी ओर ध्यान देकर अनियमीतता दिखाई देने पर संबंधीतपर कार्रवाई करने के आदेश जिला प्रशासन द्वारा दिए गए है।
यह अस्पतालों का है समावेश
हॉटेल रिजेन्सी को २८, ओझोन हॉस्पीटल २४, सहारा हॉस्पीटल २४, बिहाडे हॉस्पीटल २४, इंदिरा हॉस्पीटल २३, आधार हॉस्पीटल चार, नवजीवन मल्टीस्पेशलीटी हॉस्पीटल २७, देशमुख मल्टीस्पेशलीटी हॉस्पीटल १५, आयकॉन हॉस्पीटल ४२, स्कायलार्क हॉस्पीटल सात, हार्मोेनी मल्टीस्पेशलीटी हॉस्पीटल १४, अवघाते हॉस्पीटल १०, देवरा हॉस्पीटल २४, यकीन मल्टीस्पेशलीटी हॉस्पीटल २१, सुर्यचंद्रा हॉस्पीटल २४, अकोला अॅक्सीडेंट आठ, क्रिस्टल सुपर स्पेशलीटी हॉस्पीटल को पाच, युनिक हॉस्पीटल १४, ठाकरे हॉस्पीटल १४, के.एस. पाटील २२, वोरा क्रिटीकल हॉस्पीटल २०, इनफिनीटी हेल्थ केअर पाच, आधार हॉस्पीटल २६, बबन हॉस्पीटल पाच, उशाई हॉस्पीटल ११ व राजेंद्र सोनोने हॉस्पीटल को १३ ऐसे कुल ४५४ रेमडिसीवीर इंजेक्शन का वितरण किया गया।
0 Comments