कल माहेश्र्वरी भवन मे युवावर्ग का रक्तदान शिबिर
अकोला...सामाजिक एव युवा सेवा कार्य मे कार्यरत माहेश्वरी प्रगति मंडल के स्थापना दिवस पर स्थानीय माहेश्र्वरी भवन मे भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया है.माहेश्वरी प्रगति मंडल एवं संस्कार परिवार के संयुक्त तत्वधान मे आज बुधवार दिनांक ५ मई को सुबह ८-३० बजे से दोप.१२-३० तक स्थानीय श्रीमती लक्ष्मीबाई तोष्णीवाल माहेश्र्वरी भवन मे यह रक्तदान शिबिर आयोजित किया गया हैं. शिबिर का प्रारंभ मंडल के पूर्व अध्यक्ष एव विदर्भ प्रादेशिक माहेश्र्वरी संगठन के प्रदेश सचिव प्रा.डॉ.रमण हेडा एव मान्यवरो की उपस्थिती मे होगा.करोना वायरस महामारी के कारण राज्य के सभी अस्पतालों में मरिजो को रक्त की कमी महसूस हो रही है.इसी कमी को ध्यान में रखते हुए माहेश्वरी प्रगती मंडल की ओरसे यह उपक्रम साकार किया है.रक्तदान करने वाले हर व्यक्ति को अंकुर सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के तरफ से भेटवस्तू दी जाएंगी.माहेश्वरी समाज ट्रस्ट, माहेश्वरी महिला मंडल,नवयुवती मंडल के सहयोग से सामाजिक दुरी एव प्रशासन के निर्देश का पालन कर आयोजित इस शिबिर मे सामाजिक दायित्व का जतन करनेवाले सभी युवावर्ग एव महिला,पुरुष नागरिकोने अपनी उपस्थिती दर्शाकर रक्तदान करने का आवाहन माहेश्वरी प्रगति मंडल के अध्यक्ष सागर लोहिया, सचिव मयुर हेडा,उपाध्यक्ष विजयेंद्र सारडा,एड.हितेश राठी, सहसचिव,सूरज काबरा,संकेत चांडक,कोषाध्यक्ष एड अभिषेक चांडक,सह कोषाध्यक्ष पवन भुतडा,अंकेक्षक आशिष झंवर एवं संस्कार परिवार के गणेश मुंदडा, पंकज राठी, प्रणय भट्टड, मुकेश सोमाणी समेत प्रगति मंडल एवं संस्कार परिवार के सभी पदाधिकारीयो ने किया.
0 Comments