पत्रकार इरशाद अहमद द्वारा सेवानिवृत्त नितिनकुमार डोंगरे का किया गया सत्कार
अकोला- जिल्हा माहिती कार्यालय मे अपनी शानदार शैली से तथा सराहनीय रुप से कर्तव्य निभाने वाले नितीन कुमार डोंगरे का सेवानृत कार्यक्रम जिल्हाधिकारी कार्ययालय के लोकशाही भवन मे जिल्हाधिकारी जितेंद्र पापळकर व उप जिल्हाधिकारी संजय खडसे, उपविभागय अधिकारी डॉ. अपार व जिल्हा माहीती कार्यालय के मीलींद दुसाने और जिल्हा पत्रकार संघ के सिधार्थ शर्मा एवं श्रमीक पत्रकार संघटना व पत्रकार इरशाद अहमद आदि की उपस्थिति में सेवानिवृत्त हुए डोगरे का सत्कार किया गया। जिलाधिकारी कार्यालय में एक छोटे गाने कार्यक्रम रखा गया था जिसमें निरूद्ध हुए नितिन डोंगरे का सत्कार पत्रकार इरशाद अहमद द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
0 Comments