अकोला जिले के २८ अस्पतालों को ४९७ रेमडिसीवीर इंजेक्शन्स का वितरण
अकोला -जिले के २८ अस्पतालों को ४९७ इंजेक्शन्स का वितरण किया गया है। अस्पतालों द्वारा वितरण के दौरान रेमडिसीवीर इंजेक्शन सरकार द्वारा निश्चित किए गई किमत पर वितरण करने के आदेश जिल्हाधिकारी तथा जिल्हा आपत्ती व्यवस्थापन प्राधिकरण जितेंद्र पापलकर ने दिए। अस्पतालो को रेमडिसीवीर प्राप्त होने के बाद अस्पताल के लेटर हेडवपर सही एवं स्टॅम्प के साथ प्राधिकारपत्र व प्राधिकृत व्यक्ती का फोटो व पहचान पत्र बिव्रेâता के पास पेश करके इजेक्शन का वितरण मुदत मे एवं सरकारी किमत करें। इसपर किसी भी प्रकार की लापरवाई एवं कोताई दिखाई नही होनी चाहिए इसकी खबरदारी संबंधीत अस्पताल एवं बिव्रेâता द्वारा ले। कोरोना काल मे फ्रंटलाईन पर कार्य करनेवाले (आरोगयसेवा, महानगरपालिका, नगरपालिका, पोलीस, महसूल, ग्रामविकास, नगरविकास, अन्न व औषध प्रशासन व परिवहन समेत विभीन्न आस्थापना आदी.) अधिकारी व कर्मचारीयों को रेमडिसीवीर १० प्रतिशत हिस्सा आरक्षीत रखने के निर्देश अन्न व औषध विभाग द्वारा दिए गए है। अस्पताल अनुसार वितरण किए गए रेमडिसीवीर इंजेक्शन की सुची aव्दत्a.हग्म्.ग्ह इस संकेतस्थल पर उपलब्ध की गई है। महानगरपालिका, जिल्हा परिषद, औषध व प्रशासन, संबंधित आरोग्य विभाग, आरोग्य अधिकारी इन्होंने रेमडिसीवीर इंजेक्शन का सही ढंग से वितरण हो रहा है, या नही इसकी ओर ध्यान देकर अनियमीतता दिखाई देने पर संबंधीतपर कार्रवाई करने के आदेश जिला प्रशासन द्वारा दिए गए है।
यह अस्पतालों का है समावेश
हॉटेल रिजेन्सी इन्हें २९, ओझोन हॉस्पिटल २२, सहारा हॉस्पिटल १४, बिहाडे हॉस्पिटल २४, इंदिरा हॉस्पिटल १८, आधार हॉस्पिटल ६, नवजीवन मल्टीस्पेशलीटी हॉस्पिटल १७, देशमुख मल्टीस्पेशालीटी हॉस्पिटल १३, आयकॉन हॉस्पिटल ४४, स्कायलार्क हॉस्पिटल २०, हार्मोनी मल्टीस्पेशलीटी हॉस्पिटल १८, अवघाते हॉस्पिटल १२, देवसर हॉस्पिटल २०, यकीन मल्टीस्पेशलीटी हॉस्पिटल १७, सुर्यचंद्रा हॉस्पिटल नऊ, अकोल अॅक्सीडेंट हॉस्पिटल आठ, क्रिस्टल सुपर स्पेशलीटी हॉस्पिटल ६, युनिक हॉस्पिटल १६, ठाकरे हॉस्पिटल १६, के.एस. पाटील हॉस्पिटल २४, वोरा क्रिटीकल हॉस्पिटल २०, इनफिनीटी हेल्थ केअर ११, आधार हॉस्पिटल ३६, बबन हॉस्पिटल ६, उषाई हॉस्पिटल १५ व राजेंद्र सोनोने हॉस्पिटल २०, केअर हॉस्पिटल २४, काळे हॉस्पिटल १२ ऐसे कुल ४९७ रेमडिसीविर इंजेक्शन का वितरण किया गया है।
0 Comments