Header Ads Widget

जिला महिला अस्पताल के सामने रहने वाले अतिक्रमण पर चला गजराज...!

जिला महिला अस्पताल के सामने रहने वाले अतिक्रमण पर चला गजराज...!
अकोला- स्थानीय जिला महिला  अस्पताल के गेट के सामने अतिक्रमण बड़ी मात्रा में निर्माण किया गया था  इस संबंध मे मनपा के पास अतिक्रमण धारकों के खिलाफ  शिकायत  प्राप्त हो रही थी जिसके बाद बाद यह अतिक्रमण हटाया गया। तथा इस अतिक्रमण से काफी परेशानियों का सामना मरीजों को करना पड़ रहा था। इस कार्रवाई को मनपा आयुक्त के मार्गदर्शन में अतिक्रमण अधिकारी मिश्रा,इकबाल हुसेन,  अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने अंजाम दी। 
अतिक्रमण के समय किसी भी प्रकार के अनुचित घटना ना घटे इसलिए रामदास पेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार गुल्हाने अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे स्थानीय महिला अस्पताल के गेट के सामने लगाया गया अतिक्रमण से एंबुलेंस हो या अन्य वाहन इन्हें मरीजों को भीतर जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है अतिक्रमण धारक  सीधे गेट के सामने आकर अपनी दुकानें लगा लेते हैं इसी के मद्देनजर मनापा द्वारा अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए जिला महिला अस्पताल के सामने रहने वाला अतिक्रमण को साफ किया गया।

Post a Comment

0 Comments

close