Header Ads Widget

अवैध शराब समेत १ लाख का मुद्देमाल जप्त, अकोट फैल पुलिस की कारवाई

अवैध शराब समेत १ लाख का मुद्देमाल जप्त, अकोट फैल पुलिस की कारवाई 
अकोला-अकोट फैल पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले  उगवा ग्रामपंचायत अंतर्गत एक खेत मे अवैध रूप से देसी शराब का संग्रह छुपाए जाने की जानकारी  अकोट फाइल पुलिस को मिली इस जानकारी के  आधार पर  पथक के कर्मचारी इन्होंने खेत मे खुदाई करके छुपाए गई शराब का संग्रह जप्त किया। उसमे रात का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए। यह कार्रवाई अकोट फैल पुलिस  ने तकरीबन १ लाख रूपयों का माल कब्जे मे लिया। उसमे आरोपी के वाहन एवं २ मोबाईल तथा देसी शराब का संग्रह होने की जानकारी दी गई। यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस  अधीक्षक अप्पर मोनिका राउत, एसडीपीओ सचिन कदम के मार्गर्शन मे तथा  अकोट फैल पुलिस स्टेशन के थानेदार  महेंद्र कदम के मार्गदर्शन मे पुलिस  उपनिरीक्षक नितीन सुशिर तथा  हेड कॉन्स्टेबल सुनील टोपकर,पुलिस कमीa  ईश्वरचंद्र दाते, भूषण मोरे, संजय पांडे, राहुल चव्हाण, श्याम आठवे, सिद्धर्थ जंजाल,श्रीकांत पवार ,दिलीप इंगोले , उज्वला इंगले, ने की।

Post a Comment

0 Comments

close