बच्चों के लिए स्वतंत्र कोविड सेंटर शुरू करें- पालकमंत्री बच्चू कडू
अकोला- कोरोना की संभाव्य तिसरी लहर मे बालकों को संक्रमण होने की संभावना व्यक्त की है, इस बात को ध्यान मे रखकर बालकों के लिए स्वतंत्र कोविड सेंटर तैयार करें। तथा ग्रामीण परिसरों मे कोरोना का संक्रमण बडी मात्रा मे बढ रहा है। खरीप मौसम मे पेरणी के काम के अवसर पर किसानों की लगबग बढेंगी,ऐसी परिस्थिती मे कोविड-१९ का संक्रमण रोकने के लिए ग्रामीण परिसरों मे विशेष ध्यान देने के निर्देश राज्य के जलसंपदा व लाभक्षेत्र विकास, राज्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने संबंधीत विभसाग को दिए। जिल्हाधिकारी इनके कक्ष मे कोविड-१९ प्रतिबंधात्मक उपाययोजना पर जाएजा लिया। इसवक्त विधायक अमोल मिटकरी, विधायक नितीन देशमुख, जिल्हाधिकारी जितेंद्र पापलकर, जिल्हा परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार, मनपा आयुक्त निमा अरोरा, उपविभागीय अधिकारी मोनिका राऊत, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मिनाक्षी गजभीये, जिल्हा शल्य चिकित्सक डॉ.राजकुमार चव्हाण, जिल्हा आरोग्य अधिकारी डॉ.सुरेश आसोले, निवासी उपजिल्हाधिकारी संजय खडसे, माता बाल संगोपण अधिकारी डॉ. मनिष शर्मा, वैद्यकीय महाविद्यालय के उपधिष्ठाता डॉ.घोरपडे, डॉ. अष्टपुत्रे, डॉ.सिरसाम, उपविभागीय अधिकारी डॉ. निलेश अपार आदि उपस्थित थे।इसवक्त पालकमंत्री बच्चू कडू ने कोरोना मरीज स्थिती, मरीजो की दी जानेवाली सुख सुविधा पर जानकारी हासील की। जिले मे कोविड मरीजो की संख्या बढती जा रही है।
बढते मरीजो के लिए बेड तथा ऑक्सीजन व व्हेटीलेटर बेड की संख्या को बढाए तथा ऑक्सीजन उपलब्धता, आवश्यक मांग इसपर जानकारी पेश की गई। आगामी काल मे तिसरी लहर मे ग्रामीण परिसर व बच्चें बाधीत होने की संभावना व्यक्ती की गई है। इस बात को ध्यान मे रखकर बच्चों के लिए स्वतंत्र कोविड सेंटर निर्माण करे,ऐसे निर्देश पालकमंत्री ने दिए। जिले मे टिकाकरण मुहिम का जाएजा लेकर दुसरा डोज लेनेवालों को प्राथमिकता दे। तथा टिकाकरण वेंâद्रपर आवश्यक सुख सुविधा उपलब्ध कराए। वेंâद्रोपर अनावश्यक गर्दी नही होंगी इसके लिए उपाययोजना की जाए। ग्रामीण परिसर के नागरीकों मे जनजागृती करके टिकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें, ऐसे निर्देश इसवक्त दिए गए।े
0 Comments