लॉकडाऊन मे मिला असंघटित मजदुरो को शासन का आर्थिक लाभ
अकोला..राज्य मे बढते करोना संकट से लॉकडाऊन शूरु हैं, जिससे फिर से असंघटित कामगार एव मजदुरो के रोजी रोटी का प्रश्न निर्माण हुवा हैं.राज्य मे संपूर्ण लॉकडाऊन घोषित करते हुये राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने समाज के दुर्बल घटक व हातपर पेट होनेवाले मजदूर एव कामगारो के लिये अनेक योजना कार्यान्वीत कर आर्थिक सहायता करने की घोषणा की थी.शासन की ओरसे इस संकट मे असंघटित पंजीकृत मजदूर वर्ग को हाल ही मे मदत का हात दिया गया.जिले के नऊ हजार असंघटित पंजीकृत मजदुरो के खातो मे प्रत्येकी देड हजार रुपये का भुगतान किया गया. इस सहायता से मजदुरो के संसार को सहयोग मिलकर भुखमरी की नौबत टल गयी है. विगत वर्ष भी भीषण लॉकडाऊन मे शासन ने जिले के ग्यारह हजार दो सौ मजदुरो को प्रत्येकी तीन हजार रुपये एव द्वितीय स्तर पर दो हजार रुपये अनुदान दिये थे.इस सहयोग के लिये बिल्डिंग पेंटर बांधकाम मजूर असो.ने शासन एव इमारत व अन्य बांधकाम कल्याणकारी मंडल का आभार माना. सहा.कामगार आयुक्त गुल्हाने ने इस संदर्भ मे तुरंत कदम उठाकर असंघटित मजदुरो के खातो मे ऑनलाईन निधी भेजा गया.इस मे पंजीयन नुतनीकरण आदी की जाच कर विभाग की फीस सेंट्रल बँक मे भरने के निर्देश दिये.असंघटित पंजीकृत मजदूर वर्ग ने अपने बँक खा ता की जाच कर इस योजना का लाभ लेने का आवाहन बिल्डिंग पेंटर बांधकाम असो.के अध्यक्ष शैलेश सूर्यवंशी,सचिव पंचशील गजघाटे,उपाध्यक्ष मदन वासनिक,सुनील तायडे,सतिष वाघ,भास्कर सोनीने,प्रदीप मानवतकर,गजानन राऊत,सिद्धार्थ पाटील,राजू डोंगरे,शेख मेराज,सुनील वानखेडे,राजू दामोदर,संतोष उमाळे, सतिष नागदेवे,उमेश अवचार,अनिल येलकर,प्रकाश वंजारी,शेख जावेद,उध्दव धीसाले,विशाल घायवट,संदीप नरवणे,विनोद तायडे आदी ने किया.
0 Comments