Header Ads Widget

शुरू हुआ शासकीय सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, २५० कोविड बेड की मिली अनुमती

शुरू हुआ शासकीय सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, २५० कोविड बेड की मिली अनुमती
अकोला- पिछले डेढ सालो से आकोला का सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पूरी तराह बन के तौयार था पर उसको शुरू करने में प्रशासन सस्ती बता रहीं थीं। वहीं अकोला में कोरोना के कारण ना कहीं इलाज के लिए अस्पतालों में बेड खाली है ना कोई हॉस्पिटल में पूरी तरह ऑक्सीजन उपलब्ध हैं ।इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, इंजीनियर खिज़र परवेज़ ख़ान, जों अकोला शहर कांग्रेस कमिटी के महासचिव हैं उन्होंने महाराष्ट्र प्रदेष कॉन्ग्रेस कमीटी के अध्यक्ष  नाना पटोले, उपाध्य्ष कुनाल पाटील, राज्य मंत्री अमित देशमुख से बात कर के इस अस्पताल को जल्द से जल्द शुरू करने और इसमें कोविड की सारी सुवधाएं मुहाय्यिया करने की अपील किये थे।जिस के चलते अस्पताल को जल्द से जल्द शुरू करने का वादा अमित जी देशमुख ने किए थे। कई दिनो से लगातर खिज़र ख़ान संबंधित अधिकारियों और मंत्री से संपर्क में रहकर लगातर उस अस्पताल को शुरू करने के प्रयास में थे। जिस के चलते आज राज्य मंत्री अमित देशमुख ने सभी अधिकारियों को उस अस्पताल में डॉक्टरों की भर्ती करने और उसको २५० बेड का Covid अस्पताल बनाने के अदश किए है।इस कार्य में अकोला शहर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री बबन राव चोधरी साहब का पूरा सहयोग व मार्गदर्शन था। इस के लिए खिज़र ख़ान ने श्री अमित जी देशमुख का, श्री नाना पटोले साहब का, श्री कुणाल पाटील साहब का और श्री नितिन पटिल जी का तह ए दिल से शक्रिया अदा किए हैं।

Post a Comment

0 Comments

close